होंडा की पहली SUV 'एलिवेट' की लॉन्चिंग आज:एक लीटर पेट्रोल में 17km के माइलेज का दावा, हुंडई क्रेटा से मुकाबला

जापानी कार मेकर होंडा आज भारत में अपनी पहली मिड साइज SUV 'एलिवेट' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने कार को इस साल 6 जून को अनवील किया था। कंपनी का दावा है कि कार एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Sep 4, 2023 - 14:22
Jul 11, 2024 - 14:14
 0  35
होंडा की पहली SUV 'एलिवेट' की लॉन्चिंग आज:एक लीटर पेट्रोल में 17km के माइलेज का दावा, हुंडई क्रेटा से मुकाबला

जापानी कार मेकर होंडा आज भारत में अपनी पहली मिड साइज SUV 'एलिवेट' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने कार को इस साल 6 जून को अनवील किया था। कंपनी का दावा है कि कार एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर का माइलेज देती है।

कार को 11 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शो-रूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।

फुल टैंक पर 679km चल सकती है कार
कंपनी ने 25 जुलाई को एलिवेट के माइलेज का खुलासा किया था। इसका मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सर्टिफाइड 15.31kmpl बताया गया है, जबकि CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह एक लीटर पेट्रोल में 16.92 किलोमीटर चलेगी।

कंपनी ने बताया कि कार में 40-लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा। इससे मैनुअल गियरबॉक्स वाली एलिवेट फुल टैंक पर 612km और ऑटोमैटिक वैरिएंट में 679km तक की दूरी तय कर सकती है। इससे पहले कंपनी ने 4 जुलाई को एलिवेट के वैरिएंट वाइज इंजन ऑप्शन और कलर ऑप्शन अनवील किए थे। कार 4 वैरिएंट्स (SV, V, VX और ZX) और 10 कलर ऑप्शन के साथ आएगी।

3 जुलाई से शुरू हो चुकी है बुकिंग
कंपनी कार की बुकिंग 3 जुलाई से शुरू कर चुकी है। बायर्स इस SUV को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर जाकर 21,000 रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कार डीलरशिप पर पहुंच चुकी हैं और इसकी टेस्ट ड्राइव भी मिलने लगी। आज एलिवेट की कीमतों की घोषणा के साथ इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद कार को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

होंडा एलिवेट डायमेंशन
स्टाइल के मामले में एलिवेट HR-V, ZR-V और CR-V जैसे विदेशों में बिकने वाली नई होंडा SUV के समान दिखती है। एलिवेट 4,312mm लंबी, 1,650mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,650mm का है। इसका बूट स्पेस 458 लीटर का है। एलिवेट में 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है जो क्रेटा से ज्यादा है। क्रेटा का ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm का है।

होंडा एलिवेट : डिजाइन
​​डिजाइन की बात करें तो एलिवेट में पतले, LED हेडलाइट्स और दो गोल फॉग लैंप्स के नीचे एक बड़ा ग्रिल है। साइड्स की बात करें तो होंडा की नई मिडसाइज SUV में हल्के फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

विंडो लाइन थिक सी-पिलर की ओर ऊपर की ओर टेपर होती है और एलिवेट में 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। पीछे की तरफ, एलेवेट में थोड़ी रेकड रियर विंडो और रैपअराउंड टेल-लाइट्स हैं। इसमें नंबर प्लेट हाउसिंग के लिए टेल-गेट पर बड़ा इंडेंटेशन भी मिलता है।

होंडा एलिवेट : इंटीरियर और फीचर्स
एलिवेट में डैशबोर्ड के बीच में फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है। होरिजेंटल स्क्रीन 10.25 इंच की है जो क्रेटा जैसी है। फीचर्स की बात करें तो एलीवेट में सिंगल-पैन सनरूफ मिलता है। होंडा का अपना सेंसिंग ADAS सुइट भी एलिवेट में मिलेगा।

इसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फ़ीचर होंगे। वर्तमान में ADAS वाली एकमात्र मिड साइज SUV MG Astor है।

होंडा एलिवेट : प्लेटफॉर्म और इंजन
होंडा एलिवेट को जापानी फर्म के ग्लोबल स्मॉल कार प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। होंडा सिटी सेडान भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। यह इंजन होंडा की सेडान कार सिटी में भी इस्तेमाल किया गया है। होंडा एलिवेट को अगले तीन वर्षों में इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च करेगी।

होंडा एलिवेट : सेफ्टी फीचर्स
होंडा एलिवेट SUV लेन कीपिंग असिस्ट, लेन वॉच, रियर सीट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, होंडा सेंस और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल के साथ आती है। SUV की बॉडी हाई टेंसाइल स्टील से बनी है ताकि दुर्घटना के दौरान कम से कम नुकसान हो।

2030 तक 5 नई SUV लॉन्च करना चाहती है होंडा
होंडा का लक्ष्य 2030 तक भारतीय बाजार के लिए पांच नई SUV लॉन्च करना है, जिसमें एलिवेट का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है। इलेक्ट्रिक एलिवेट के 2026 तक आने की उम्मीद है। होंडा के पास अभी कोई SUV नहीं है, जिसके चलते भी कंपनी को नुकसान हो रहा है।

कंपनी ने इसी साल अपनी आखिरी SUV होंडा WR-V का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। इससे पहले कंपनी अपनी दो अन्य SUV होंडा CR-V और BR-V भी बंद कर चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Avinash chaturvedi

+919414112300
I'm Avinash, a dedicated news editor with a keen eye for storytelling and a passion for staying ahead of the latest developments. Armed with a background in journalism and a knack for uncovering hidden gems of information, I strive to present news in an engaging and informative manner. Beyond the headlines, I'm an avid [Hobbies/Interests], and I believe that every story contributes to the rich tapestry of our world. Join me as we dive into the dynamic world of news and discover the stories that shape our lives.