इस्कॉन मंदिर; 2 दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव 7 से
इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार दो दिवसीय महोत्सव होगा। मंदिर प्रभारी मधुर मुरली प्रभु ने बताया कि 7 सितंबर शाम 6 बजे से रात एक बजे तक विविध कार्यक्रम होंगे

मीरा मार्केट स्थित इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार दो दिवसीय महोत्सव होगा। मंदिर प्रभारी मधुर मुरली प्रभु ने बताया कि 7 सितंबर शाम 6 बजे से रात एक बजे तक विविध कार्यक्रम होंगे। इसमें राधाकृष्ण का महाअभिषेक, छप्पन भोग, हरिनाम कीर्तन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
दूसरे दिन 8 सितंबर को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक नंदोत्सव मनाएंगे। महाप्रसाद वितरण के साथ कीर्तन कथा, लघु नाटक नृत्य होंगे। भक्त प्रतिदिन शहर में हरिनाम संकीर्तन करते हुए लोगों को पंपलेट वितरित कर रहे हैं। पांडाल में श्रीकृष्ण की लीलाओं की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। ग्रंथों एवं पूजन सामग्री के स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। मंदिर से जुड़े रत्न नाभ दास, घनश्याम देव दास, दिव्यराम दास, आकाश बिस्वाल, भरत नामधर, कन्हैयालाल पुंगलिया, प्रमोद पुरोहित, हर्ष पुरोहित, एवंत साहू, बालकृष्ण शर्मा, कार्तिक वैष्णव, मनीष कीर, मयंक शर्मा, मानस शर्मा, कमल खत्री, मानसिंह तैयारियों में जुटे हैं। महोत्सव को लेकर घर-घर न्यौता देते हुए।
What's Your Reaction?






