शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर किया नमन
चितौड़गढ़। शहीद ए आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शहर कांग्रेस के तत्वावधान में गांधी नगर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर गुरुवार को माला पहनाकर नमन किया।
चितौड़गढ़। शहीद ए आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शहर कांग्रेस के तत्वावधान में गांधी नगर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर गुरुवार को माला पहनाकर नमन किया।
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के गांधीनगर शहीद भगत सिंह पार्क में शहीद ए आजम भगत सिंह जी की 116वीं शहर कांग्रेस के तत्वावधान में उनकी प्रतिमा स्थल पर गुरुवार को मनाई गई। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों के विरुद्ध जोरदार आंदोलन कर संघर्ष को गति प्रदान की थी। उन्होंने कभी भी अंग्रेजों के सामने सिर नहीं झुकाया। इतना ही नहीं, फांसी की सजा पाने के लिए हंसते हुए सुली पर चढ़ गये। ऐसे शहीद पर हमें गर्व है। आज हम सभी कांग्रेसजन पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा निवेदित कर रहे हैं। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अनिल सोनी प्रदेश सचिव रणजीत लोट मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल टिंकू धामानी कमल गुर्जर रामगोपाल लोहार राजेश सोनी सुमित मीणा शाकिर हुसैन शंभुलाल प्रजापत विनोद लड्डा प्रदीप पुरोहित संदीप पुरोहित मनीष चांवला नासिर खान नवाब खान राजेंद्र शर्मा रणजीत घारू शांतिलाल सालवी सुधा शर्मा रोहित खोईवाल अमित लड्डा कमलेश डाड पुलकित शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?