संगठित रहकर समाज की सेवा करें
serve the society by staying organized
गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की जिला बैठक सम्पन्न
चित्तौड़गढ़ ,"संगठित रहकर समाज की सेवा करें " उक्त विचार अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी व प्रान्तीय मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय ने सोमवार को पुरोहितो का सांवता स्थित आर के फार्म व रिसोर्ट में महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक और सर्व ब्राह्मण समाज के पत्रकार बंधुओ के अभिनन्दन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने समाज के नेतृत्व की आवश्यकता व नेतृत्व की कुशलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज का विकास एकता से ही संभव है। उपाध्याय ने कहा कि जिन गांवों में समाज के गौतम आश्रम निर्मित नहीं है वहां संगठन के माध्यम से जागृति लाकर जरूरतमंदों की सेवा करते हुए गौतमाश्रम निर्माण की महति आवश्यकता जताई। उपाध्याय ने चित्तौड़गढ़ स्थित परशुराम धाम ट्रस्ट व महर्षि गौतम आश्रम पर भी विचार व्यक्त करते हुए समाज के विकास में सभी से हर संभव योगदान का आह्वान किया। महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत शर्मा ने सामाजिक संगठन में त्याग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अन्य दान के साथ साथ समय का दान व समर्पण परम आवश्यक है। उन्होंने जिला कार्यकारिणी द्वारा लिये गये प्रस्ताव के अनुसार जिले की विभिन्न तहसीलों में समाज के लोगों से संपर्क कर उनको महासभा की रीति नीति से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक सक्रियता बढ़ाने हेतु संपर्क करते हुए विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान करने पर भी जोर दिया । प्रशांत शर्मा ने कहा कि तहसील एवं ग्राम स्तर पर समाज की इकाई का मजबूत होना अति आवश्यक है। शर्मा ने इस अवसर पर सर्व ब्रह्म समाज के पत्रकारों का अभिनंदन कर समाज के उत्थान व राष्ट्र के निर्माण मे पत्रकारों की बहुत बडी भूमिका बताते हुए भागीदारी निभाने का आह्वान किया । बैठक में युवा पवन शर्मा ने कहा कि युवाओं की सोच का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने से युवाओं में परिवर्तन लाने की क्षमता है। पवन शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि सम्बोधित करते हुए कहा कि देश और समाज को शिखर पर ले जाते हुए समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का रहा है। बैठक में विशिष्ट अतिथि एडवोकेट श्याम शर्मा धनेत कला ने अपने संबोधन में परोपकार की भावना को सर्वोपरी मानते हुए संगठनात्मक विचार व्यक्त किए। महासभा के प्रदेश संगठन सचिव ओम शर्मा दुर्ग व प्रदेश संगठन महामंत्री योगेश आर ओ ने अपने संबोधन में समाज हित को सर्वोपरि बताते हुए समाज को संगठित रह समाज सेवा करने पर जोर दिया। उन्होंने अपने समर्पित भाव से समाज की सेवा करने का संकल्प भी दोहराया। बैठक में पवन तिवारी सांवरिया जी का मण्डफिया ने बतोर विशिष्ट अतिथि अपने सम्बोधन में कहा कि हमें हमारे हकों के लिए जागरूक रहना होगा। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, युवा ज्योतिषाचार्य पंडित विकास उपाध्याय, नगर अध्यक्ष राकेश गिल , बेगू गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित, गंगरार गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल पंचारिया, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज चन्देरिया के संरक्षक कन्हैया लाल तिवारी ने बतोर विशिष्ट अतिथि बैठक को सम्बोधित किया। कवि नंदकिशोर निर्जर ने भी बैठक को संबोधित किया । महासभा के जिला महामंत्री नरेश दत्त व्यास ने बैठक के प्रस्तावित बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन महासभा कै राष्ट्रीय प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने किया। इस अवसर पर महासभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत शर्मा मुख्य अतिथि ओम प्रकाश उपाध्याय, महामंत्री नरेश दत्त व्यास व मंचासीन विशिष्ट अतिथियो ने सर्व ब्रह्म समाज के पत्रकार बंधुओ में अविनाश चतुर्वेदी, भुवनेश व्यास, राजेश जोशी, श्याम प्रकाश सुखवाल,गोपाल चतुर्वेदी, दुर्गेश शर्मा,अखिल तिवारी, मयंक चतुर्वेदी ,नगेंद्र मोड, विनोद शर्मा, संजय शर्मा का ऊपरना व साफा पहना, अभिनन्दन किया। बैठक से पूर्व महर्षि गौतम के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रजलन किया गया। बैठक का शुभारंभ पंडित मदन मोहन उपाध्याय के वेदमंत्रौच्चार व स्वस्ति वाचन से हुआ। अतिथियों का स्वागत अभिनंदन जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत शर्मा, मधुसूदन शर्मा, सूरज कांटिया, फूल चंद शर्मा, महेश जोशी, शिवदत्त व्यास, डाक्टर हरीश उपाध्याय, भरत चाष्टा, राजेन्द्र त्रिपाठी, सुरेन्द्र गिल, गोपाल लाल डिडवानिया, अनिल जोशी, मंगलेश्वर शर्मा, ईश्वर लाल जोशी, पार्षद शान्ति लाल शर्मा, ललित शर्मा , सुनिल कुमार गुर्जरगौड, राजेन्द्र व्यास व राजैन्द्र कुमार चतुर्वेदी, विवेक शर्मा व घनश्याम चाष्टा ने ऊपरना व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।
What's Your Reaction?