प्रसूता की जान बचाने के लिए रात 1 बजे दौड़े ये दो युवक
prasoota kee jaan bachaane ke lie raat 1 baje daude ye do yuvak प्रसूता की जान बचाने के लिए रात 1 बजे दौड़े ये दो युवक

रात 1 बजे प्रसूता की ज़िंदगी बचाने दौड़े “टीम जीवनदाता” के रक्तवीर,रक्तदान कर बचाई ज़िंदगी
चितौड़गढ़ जहां एक ओर अपना शहर नींद की आग़ोश में था वहीं टीम जीवनदाता के रक्तवीर ज़िंदगी बचाने में लगे हुए थे टीम जीवनदाता संस्था जो की लंबे समय से दिन रात लोगों को रक्त पहुँचाने के लिए सेवाकार्य कर रही है अब तक संस्था द्वारा हज़ारों ज़रूरतमंद मरीजों को हर स्थिति में रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है जानकारी के अनुसार नयाफला गणेशपुरा निवासी प्रसूती कुशा मीणा को प्रसव पीड़ा होने से राजकीय चिकित्सालय बड़ीसादड़ी भर्ती करवाया जहाँ प्रसूति महिला को रक्तस्राव होने से चिकित्सकों ने तुरंत 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताई रक्त के अभाव से प्रसूति की ज़िंदगी बचाना मुश्किल हो रहा था चिकित्सकों की माँग के अनुसार प्रसूति के परिजन रात को 1 बजे ब्लड लेने ज़िला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुँचे लेकिन ब्लड बैंक में ए नेगेटिव ब्लड ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं होने से परिजनों की चिंता बढ़ गई ख़ुद रिश्तेदारों ने ब्लड ग्रुप चेक कराया लेकिन उनका भी ए नेगेटिव ग्रुप नहीं निकला फिर परिजनों ने ब्लड बैंक में टीम जीवनदाता के लगे पोस्टर से टीम जीवनदाता के संस्थापक धीरज धाकड़ से फ़ोन पर संपर्क किया और मदद के लिए अनुरोध किया
धीरज प्रसूति की स्थिति को तुरंत भाँपते हुए देर रात डोनर की तलाश में सैंती निवासी पूर्व पार्षद गोविंद शर्मा और रामदेवजी का चन्देरिया निवासी विकास चौधरी से फ़ोन पर संपर्क किया तो तुरंत दोनों रक्तवीर देर रात 1 बजे ब्लड बैंक पहुँचे जहां गोविंद शर्मा ने अपनी पत्नी के जन्मदिन के अवसर पर 7 वीं बार और रक्तवीर विकास चौधरी ने तीसरी बार रक्तदान कर प्रसूति को नया जीवनदान दिया
देर रात रक्तदान के प्रति टीम जीवनदाता के रक्तवीरों का जज्बा,उत्साह देखकर परिजनों की आँखें नम हो गई इस सेवाक्षण से प्रेरित होकर प्रसूति कुशा मीणा के रिश्तेदार भेरूलाल मीणा और राकेश मीणा ने भी ख़ुशी ख़ुशी स्वेच्छा से रक्तदान किया और आमजन से अनुरोध किया कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए सभी युवाओं को आगे आना चाहिए ताकि ब्लड बैंक में हर समय ज़रूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध हो सके
इस अवसर पर टीम जीवनदाता के मनीष दारा,ललित अहीर,भानु शर्मा ने देर रात रक्तदान में सहयोग किया
What's Your Reaction?






