बिजली बंद रहेगी

चित्तौड़गढ़ आवश्यक रखरखाव के चलते दिनांक 20.10.2023 को सुबह 8. से 12 बजे तक तक 11 KV संगम मार्ग फीडर से जुड़े ,हड़माला कच्ची बस्ती ,भोईखेड़ा ,संगम महादेव एवं आस-पास और 33/11 KV डाइट जीएसएस के रखरखाव के कारण 11 से 3 बजे तक हरिजन बस्ती,महिला थाना,पुलिस लाइन,ज्योति नगर,बजरंग कोलोनी,द्वारिका नगर,वीर रेजिडेंसी, जे के पुरम,सेठ सावरिया कोलोनी नीलकंठ और आसपास के एरिया में एवं सुबह 11 AM से शाम 5 PM तक सेती जीएसएस के 11 केवी फीडर सेगवा हाउसिंग बोर्ड से जुड़े सैगवा हाउसिंग बोर्ड , वैशाली नगर , श्री राम कॉलोनी , मयूर विहार , शारदा रॉयल ग्रीन, सनसिटी, श्याम नगर, अवंतिका बिहार ,गोकुलधाम सोसायटी एवं तिलक नगर,रूप नगर प्रेम रेजिडेंसी एवं महेशपुरम के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ! सहायक अभियंता ऋषभ भार्गव यह जानकारी दी !
What's Your Reaction?






