अवधेश चैतन्य महाराज ने चातुर्मास पूर्ण जाड़ावत ने लिया आशीर्वाद
चितौड़गढ़। अनगढ़ बावजी पर श्री श्री 108 अवधेश चैतन्य जी महाराज ने चातुर्मास पूर्ण होने पर विदाई के अवसर पर राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आशीर्वाद प्राप्त किया तब जाड़ावत ने कहा आपके चरणों से चातुर्मास कार्यक्रम सफल हो गया है

राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत पहुंचे अनगढ़ बावजी
चितौड़गढ़। अनगढ़ बावजी पर श्री श्री 108 अवधेश चैतन्य जी महाराज ने चातुर्मास पूर्ण होने पर विदाई के अवसर पर राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आशीर्वाद प्राप्त किया तब जाड़ावत ने कहा आपके चरणों से चातुर्मास कार्यक्रम सफल हो गया है तब अपने श्रीमुख से गुरुदेव ने कहा इसका बहुत ज्यादा श्रेय आपको जाता है यह कहकर विजय श्री का आशिर्वाद दिया राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया की राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनगढ़ बावजी एवं सांवरिया जी आगमन पर की गई सभी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया गया है जिसमे सांवरिया जी एवं कपासन में स्वीकृत उप जिला अस्पताल सावा उप तहसील अनगढ़ बावजी तक सड़क निर्माण डोम छात्रावास की घोषणा की क्रियावंती हो चुकी है इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अनिल सोनी ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट नवरतन जीनगर कन्हैयालाल गाडरी शुभम शर्मा सहित अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधी एवं कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही।
What's Your Reaction?






