युवा देश के विकास और प्रगति में मदद करते हैं
चित्तौड़गढ़ । सामान्यतः 15 साल से ज्यादा और 29 साल से कम उम्र के लोग ही युवा माने जाते हैं और इस हिसाब से हिंदुस्तान में 27 प्रतिशत से भी ज्यादा जनसंख्या युवाओं की है इसलिए ही हमारे देश को दुनिया का सबसे युवा देश माना गया है। युवा देश के विकास और प्रगति में मदद करते हैं।
यह बात सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट,राजस्थान‘ के संस्थापक शाश्वत सक्सेना ने रविवार को निम्बाहेड़ा विधानसभा के बाड़ोली माधोसिंह गांव में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में यूथ मूवमेंट की बैठक में युवाओं से कही । उन्होंने कहा कि युवा ही देश की तस्वीर बदलने की ताकत रखता है।
इससे पहले शाश्वत सक्सेना के निम्बाहेड़ा पहुंचने पर निम्बाहेड़ा के यूथ मूवमेंट नगर अध्यक्ष भरत टेलर के साथ ही युवाओं ने सक्सेना का माला पहनाकर स्वागत किया । ब्लाॅक अध्यक्ष अर्पित वैष्णव ने बैठक का संचालन किया। स्थानीय युवाओं ने उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्याे की जानकारी दी और पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर बैठक में अरविंद वैष्णव, बंटी सिंह, दीपक सालवी, सुनील कुमार, यशवंत वैष्णव, कन्हैयालाल, कैलाश नाथ, दिनेश रेगर, विशाल धाकड़, राहुल सिंह, दशरथ, बद्रीप्रसाद तिवारी, अनिल खटीक, श्याम शर्मा, रवि जैन, मनीष वर्मा आदि युवा मौजूद रहे।
What's Your Reaction?