वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल टूल्स पर कार्यशाला
चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल टूल के प्रयोग पर एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम किया गया। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ सीबीएसई के हब्स ऑफ लर्निंग का प्रमुख सहयोगी स्कूल है। सत्र की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव ने की। सत्र की शुरुआत अतिथि वक्ता और प्रतिभागियों के स्वागत से हुई।
चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल टूल के प्रयोग पर एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम किया गया। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ सीबीएसई के हब्स ऑफ लर्निंग का प्रमुख सहयोगी स्कूल है। सत्र की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव ने की। सत्र की शुरुआत अतिथि वक्ता और प्रतिभागियों के स्वागत से हुई।
स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि कार्यशाला में सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता की बुनियादी बातों और डिजिटल उपकरणों के उपयोग के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए सीबीएसई रिसोर्स पर्सन धीरज सिंघवी ने प्रशिक्षण दिया। यह सत्र बुनियादी वित्तीय योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने और फिशिंग और साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने पर केंद्रित था। उन्होने कहा कि डिजिटलाइजेशन के युग में हम सबको लेन-देन करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए। इस सत्र में बुनियादी वित्तीय नियोजन, फिशिंग और साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने से कैसे बचें आदि के बारे में जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इससे शिक्षकों को बेहतर तरीके से अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए अपडेट रहने में मदद मिलेगी।
विभिन्न सदस्य स्कूलों के शिक्षकों ने सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कराकर भाग लिया। इस सत्र में विभिन्न स्कूलों से शिक्षकों ने भाग लिया। स्कूल में इस सत्र के संयोजक कार्यवाहक सीनियर मास्टर मंजीत सिंह थे।
What's Your Reaction?