महिलाओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति
चितौड़गढ़ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चितौड़गढ़ शाखा के द्वारा कान्हा रिसोर्ट में तेजस्वी ग्रुप लीडर अरुणा सुखवाल के नेतृत्व में नवरात्रि पर्व की थीम पर आधारित देवी माता रानी के नव रूप दर्शाते हुए बहुत ही आकर्षक,ज्ञानवर्धक, मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया,साथ ही श्राद्ध पक्ष को मद्देनजर रखते हुए पितरों के लिए शांति प्रार्थना की गई,

चितौड़गढ़ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चितौड़गढ़ शाखा के द्वारा कान्हा रिसोर्ट में तेजस्वी ग्रुप लीडर अरुणा सुखवाल के नेतृत्व में नवरात्रि पर्व की थीम पर आधारित देवी माता रानी के नव रूप दर्शाते हुए बहुत ही आकर्षक,ज्ञानवर्धक, मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया,साथ ही श्राद्ध पक्ष को मद्देनजर रखते हुए पितरों के लिए शांति प्रार्थना की गई,
मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष उषा रांधड़, सचिव ममता आगाल, निवर्तमान अध्यक्ष मंजु तोषनीवाल,उपाध्यक्ष लीला आगाल, सहसचिव शशिकला गुप्ता,सह कोषाध्यक्ष विमला गट्टानी ने मंत्रोच्चार से दीप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, संचालन अल्का तोतला द्वारा एवं हाऊजी गेम सुनीता कुलवाल द्वारा करवाया गया,तेजस्वी ग्रुप के नीलम बांगड़,सुधा काबरा, ज्योति पोरवाल, चंदा समदानी, अनीता गट्टानी, उमा पुंगलिया, मोहिता काबरा, सीमा पोरवाल अंजु माहेश्वरी,मायल चौधरी, नीलाक्षी चौधरी, रेखा जांगिड़,पूनम शर्मा, प्रमिला गुप्ता, वंदना अग्रवाल, सुधा शर्मा,रिंकी शर्मा, हेमा शर्मा, आशा सिरोया, आशा वर्डिया, एवं सुनीता बाहेती इत्यादि सदस्यों द्वारा गजानन महाराज की झलक संबंधित नृत्य,मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को दर्शाता बहुत सुन्दर नृत्य एवं गरीबा डांडिया नृत्य प्रस्तुतिकरण करते हुए बहुत सुन्दर, मनोरंजक, ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां देकर सम्मेलन के सभी सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया, कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओ को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के क्षेत्र में योग शिक्षिका उषा एवं सह योग शिक्षिका सुमन गुप्ता को महिला पतंजलि योग समिति जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा उपरना एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,मनोरंजक गेम में प्रथम स्थान आशा पोखरना, द्वितीय सीमा सिपानी एवं तृतीय स्थान अनीता सोमानी प्राप्त विजेताओं को पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया
What's Your Reaction?






