चित्तौडगढ से भाजपा किसे उतारेगी मैदान में जोशी या चन्द्रभान !
आखिर चित्तौडगढ विधानसभा से भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाएंगी प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी को या फिर विधायक चन्द्रभान पर ही दाव खेलेगी !
चित्तौडगढ राजस्थान में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लग चुकी है, ऐसे में भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में टिकटों को लेकर अंदरूनी कलह की खबरें भी आ रही है, पूर्व मुख्यमंत्री समर्थक वसुन्धरा राजे के समर्थक नरपत सिंह राजवी एवं पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर का टिकट पहली सूची में ही कट चुका है ऐसे में वसुन्धरा खेमे में इस बार काफी नाराजगी भी है, हालाकि पार्टी के नेता इस बात को कहकर बच रहे है कि अभी तो डी ग्रेड की सूची जारी हुई है, ए बी सी ग्रेड की सूची तो अब जारी होगी, इस सब के बीच चित्तौडगढ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को लेकर हलचल तेज हो गई है, यहां से भाजपा विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या लगातार दो बार विधायक है और पहली बार से दूसरी पारी में करीब दोगुना से अधिक वोटों से वे अपनी जीत दर्ज करा चुके है, वे एवं उनके समर्थक इस बात का भी दावा कर चुके है कि तीसरी बार जीत पचास हजार के पार होगी, इस सब के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के चुनाव लडने की अटकलें भी तेज हो गई है, पहली सूची में सात मौजूदा सांसदों को भाजपा ने टिकट की घोषणा कर इस बात को साफ कर दिया है कि किसी भी सांसद को चुनाव लडाया जा सकता है, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने चुनाव लडाने के सांसदों की एक सूची तैयार की है उसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी का भी नाम है, ऐसे में जोशी को अगर भाजपा विधानसभा चुनाव में उतारती है तो सबसे बडा सवाल यह है कि उन्हें कौन से विधानसभा क्षेत्र से उतारा जाएगा, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जोशी के लिए सबसे सुरक्षित विधानसभा चित्तौडगढ है, इसके बाद मावली विधानसभा क्षेत्र है, हालाकि जोशी 2013 के विधानसभा चुनाव में चित्तौडगढ से दावेदारी कर चुके थे लेकिन उस समय पार्टी ने चन्द्रभान सिंह आक्या पर भरोसा जाताया, इसके बाद जोशी को चित्तौडगढ लोकसभा के लिए उतारा गया, तभी से जोशी लगातार सांसद है, हालाकि जोशी इस बात से भी इंकार कर चुके है कि वे विधानसभा का चुनाव लडेगें, लेकिन आलाकमान की सूची में नाम होना इस बात का संकेत है कि जोशी को चुनाव लडाया जा सकता है ऐसे में जोशी की पहली पसंद चित्तौडगढ विधानसभा होगी, गौरतलब है कि विधायक चन्द्रभान सिंह कहों दिल से चन्द्रभान फिर से के होर्डिंग एवं बेनर लगा कर तो जोशी गुट से उनके नजदीकी एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान ही शहर भर में चित्तौडगढ मांगे परिवर्तन, अबकी बार हर्षवर्धन के होर्डिंग लगाकर ताल ठोक चुके है, ऐसे आम मतदाता एवं कार्यकर्ता इस बात को लेकर संशय में है कि आखिर चित्तौडगढ विधानसभा से भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाएंगी प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी को या फिर विधायक चन्द्रभान पर ही दाव खेलेगी! हालाकि विधायक चन्द्रभान अपना टिकट तय मान रहे है और उन्होंने अपनी चुनावी चैसर भी बिछा दी है अब देखना यह है कि चित्तौडगढ विधानसभा से भाजपा किस पर दाव लगाती है
What's Your Reaction?