25 वर्षों के बाद फिर से मिले तो यादें हुई ताजा
चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में शनिवार को स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें 1991-98 बैच के पूर्व छात्रों ने अपनी पुरानी यादें ताजा की। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र स्कूल नंबर 798 एवं वर्तमान में भारत के मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया आई ए एस थे।
अपने पुराने समय को याद करके भावुक हुए पूर्व छात्र
चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में शनिवार को स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें 1991-98 बैच के पूर्व छात्रों ने अपनी पुरानी यादें ताजा की। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र स्कूल नंबर 798 एवं वर्तमान में भारत के मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया आई ए एस थे। मुख्य अतिथि का स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने स्वागत किया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन हुआ। जिसमें 1991-98 बैच के पूर्व छात्रों ने अपना सिल्वर जुबली मनाया। स्कूल के प्राचार्य ने स्वागत भाषण देते हुए स्कूल एवं छात्रों के विकास हेतु कराए जा रहे कार्यो की जानकारी दी उन्होंने बताया कि स्कूल के परिणाम को सुधारने के लिए अलग से कक्षाए लगाई जा रही है। एनडीए परिणामों को बेहतर बनाने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा कई पहल की गई हैं जैसे स्टाफ सदस्यों और बाहर से विशेषज्ञ संकाय द्वारा नियमित कक्षाएं, एनडीए के मॉक टेस्ट आदि शामिल हैं। एसएसबी की तैयारी हेतु छात्रों के लिए अनेक कक्षाएं लगाई जा रही हैं। छात्रों के सम्पूर्ण विकास हेतु अंग्रेजी में डायलोग कार्यक्रम, क्लब गतिविधिया, फेकल्टी डवलपमेंट, केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम, साहित्यक गतिविधियां, खेलकूद आदि कई गतिविधिया संचालित की जा रही है। एक भारत श्रेष्ठ भारत, जी-20, पुनीत सागर अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मतदाता शिक्षा और चुनावी साक्षरता को बढ़ावा (वीईईएल) के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम आदि भी आयोजित किए जा रहे हैं जिससे कैडेटों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी क्षमताएं तलाशने के पर्याप्त अवसर मिलते हैं। स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर नियमित रूप से पोस्ट करने के लिए एक सोशल मीडिया समिति का गठन किया गया है। सभी पूर्व छात्रों को स्कूल की एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई।
इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त श्री हीरालाल सामरिया ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने की सलाह दी एवं कहा कि कड़ी मेहनत का कोई शॉर्ट कट या विकल्प नहीं है। उन्होंने कैडेट्स से बातचीत के दौरान उन्हें कड़ी मेहनत से ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत अहम है। कैडेट्स से कहा की आत्मविश्वास से कठिन से कठिन राह को आसान बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि एक दिन में कोई भी सफलता नहीं मिलती उसके लिए निरंतर प्रयत्न करना होता है। उन्होंने कैडेटों को परिसर में प्रदान की जा रही उत्कृष्ट सुविधाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने की सलाह दी। एनडीए में अच्छा प्रदर्शन करने पर सभी केडेट्स एवं स्टाफ को बधाई दी।
सिल्वर जुबली बैच 1991-98 के पूर्व छात्रों ने सभी को अपना परिचय दिया। सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्र कर्नल सुभाष ओला ने सिल्वर जुबली बैच की तरफ से सभी का स्वागत किया। सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं स्कूल स्टाफ का अभिनंदन किया गया। सिल्वर जुबली बैच के कैप्टन ओविन्दर डिप्टी कमांडेंट एवं सुभाष कुल्हारी ने भी अपनी पुरानी यादों को सभी के साथ सांझा किया। सिल्वर जुबली बैच 1991-98 ने स्कूल के प्राचार्य को बैच की ओर से बास्केटबॉल रोलिंग ट्रॉफी भेंट की। सिल्वर जुबली बैच 1991-98 के पूर्व छात्रों ने स्कूल में सिन्थेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण करवाया। इस बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन मुख्य सूचना आयुक्त श्री हीरालाल सामरिया ने किया। स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल परिवार की ओर से सभी पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल कैप्टन अखिलेश कुमार ने सभी का आभार जताया। मंच का संचालन कैडेट परीक्षित ने किया।
इस अवसर पर पूर्व छात्र एवं वर्तमान मे चित्तौड़गढ़ के एसपी राजन दुष्यंत, डॉ के एस कंग सचिव सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ पूर्व छात्र संस्थान, शरद गंगवार कोषाध्यक्ष, सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ पूर्व छात्र संस्थान, राव नरेंद्र सिंह, डॉ अजय सिंह राजपुरोहित, कर्नल जयवर्धन सिंह, कर्नल सुभाष, विंग कमांडर पवन बेनीवाल, कर्नल देवेंद्र जीत चैहान, कर्नल वीरेंद्र सिंह चौधरी, विंग कमांडर पंकज गुप्ता सहित सिल्वर जुबली बैच के सभी पूर्व छात्र एवं स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित थे। सिल्वर जुबली बैच के छात्रों ने कैडेटस मैस में छात्रों के साथ लंच किया। इस अवसर पर शाम को स्कूल के इंडोर स्टेडियम में एक बास्केटबॉल मैच का आयोजन हुआ।
What's Your Reaction?