दोस्ती के बाद दूरी बनाई तो सर्विस-रिवॉल्वर से गोली मारी गनमैन और महिला कॉन्स्टेबल को लहूलुहान देख बेहोश हुई साथी पुलिसकर्मी
दोस्ती के बाद दूरी बनाई तो सर्विस-रिवॉल्वर से गोली मारी गनमैन और महिला कॉन्स्टेबल को लहूलुहान देख बेहोश हुई साथी पुलिसकर्मी

दोस्ती के बाद दूरी बनाई तो सर्विस-रिवॉल्वर से गोली मारी
गनमैन और महिला कॉन्स्टेबल को लहूलुहान देख बेहोश हुई साथी पुलिसकर्मी
चित्तौड़गढ़ महिला कॉन्स्टेबल ने DSP के गनमैन से दोस्ती के बाद दूरियां बढ़ाई तो गनमैन बर्दाश्त नहीं कर सका। सोमवार को गनमैन ने महिला कॉन्स्टेबल के रूम पर जाकर उसके सीने में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार दी। इसके बाद खुद को गर्दन पर गोली मार ली। दोनों का इलाज जारी है।
मामला चित्तौड़गढ़ के बेगूं का है। घटना सोमवार शाम 6.30 बजे बेगूं थाने से 100 मीटर दूर महिला कॉन्स्टेबल पूनम मीणा के रूम पर हुई। वहां उसकी साथी महिला पुलिसकर्मी दूसरे रूम में थी। गोलियों की आवाज आई तो वह दौड़कर पूनम के कमरे में पहुंची। जहां दोनों को लहूलुहान देख वह बेहोश हो गई।जानकारी के अनुसार- डीएसपी अंजलि सिंह का गनमैन सियाराम बैरवा (26) और महिला कॉन्स्टेबल पूनम (24) में दोस्ती थी। दोनों थाने के पास वार्ड 1 में अलग-अलग रूम में किराए पर रहते हैं। पूनम ने बालूलाल धाकड़ डोराई के मकान में किराए का कमरा ले रखा है।
कुछ दिन से पूनम ने सियाराम से बातचीत बंद कर दी थी। सियाराम यह सहन नहीं कर पा रहा था।
सोमवार शाम 6 बजे सियाराम थाने से सर्विस रिवॉल्वर लेकर पूनम के रूम पर पहुंचा। सियाराम ने पूनम से पूछा कि वह उससे बात क्यों नहीं कर रही है। पूनम ने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज सियाराम ने अचानक रिवॉल्वर से उसके सीने पर बायीं तरफ गोली मार दी। गोली सीने के आर-पार निकल गई। इसके बाद सियाराम ने अपनी गर्दन पर रिवॉल्वर रख ट्रिगर दबा दिया। गोली जबड़े में लगी।
दोनों को गंभीर हालत में पहले बेगूं अस्पताल ले जाया गया। वहां से चित्तौड़गढ़ और फिर उदयपुर रेफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह दोनों की हालत स्थिर बताई गई है।
सोमवार रात को चित्तौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटना स्थल वाले मकान को सील कर दिया है और वहां सुरक्षा के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है।एक ही बैच के हैं, अविवाहित हैं, दोस्ती थी
जानकारी के अनुसार- पूनम बेगूं थाने में तैनात है। वह दौसा जिले की है। सियाराम भी बेगूं थाने में तैनात है और डीएसपी का गनमैन है। सियाराम बूंदी जिले का रहने वाला है। दोनों 2023 के बैच में साथ थे। दोनों अविवाहित हैं। प्रोबेशन के दौरान उनमें एक ही थाने में रहने से दोस्ती बढ़ गईं।
सियाराम आम तौर पर ड्यूटी के बाद गन थाने में जमा कराकर घर जाता था। लेकिन सोमवार को रोल-कॉल (ड्यूटी खत्म) के बाद रिवॉल्वर वह साथ ले गया था। माना जा रहा है कि उसने पहले ही घटना को अंजाम देने का इरादा बना लिया था।चित्तौड़गढ़ में कॉन्स्टेबल ने महिला कॉन्स्टेबल को गोली मारकर खुद को भी शूट कर लिया। बेगूं थाने से महज 100 मीटर दूर किराए के मकान में सोमवार शाम 6:30 बजे यह घटना हुई। कॉन्स्टेबल डीएसपी अंजलि सिंह का गनमैन है। दोनों कॉन्स्टेबल प्रोबेशन पर है और एक ही मकान में अलग-अलग कमरों में किराए से रहते हैं। रोल कॉल के बाद सियाराम अपने कमरे में सर्विस पिस्टल लेकर बैठा था। जैसे ही पूनम उसके कमरे पर पहुंची, सियाराम ने उसके सीने में गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया
What's Your Reaction?






