मेवाड़ महोत्सव समिति चित्तौडगढ की स्वागत ‘‘जयकारा 2023’ की बैठक
चित्तौडगढ मेवाड़ महोत्सव समिति चित्तौडगढ की स्वागत ‘‘जयकारा 2023’ की बैठक महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्री नाथ गार्डन में अनन्त समदानी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।मेवाड़ महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतड़ा एवंआयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी के अनुसार कार्यक्रम आयोजन को लेकर एक बैठक काआयोजन किया गया जिसमें 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं माताओं- बहनों ने भाग लिया।
चित्तौडगढ मेवाड़ महोत्सव समिति चित्तौडगढ की स्वागत ‘‘जयकारा 2023’ की बैठक महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्री नाथ गार्डन में अनन्त समदानी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।मेवाड़ महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतड़ा एवंआयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी के अनुसार कार्यक्रम आयोजन को लेकर एक बैठक काआयोजन किया गया जिसमें 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं माताओं- बहनों ने भाग लिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी नेकहा कि इस बार जयकारा-2023 को भव्य बनाने के लिए सम्भाग का सबसे बड़ाविशाल पाण्डाल लगभग एक लाख स्क्वायर फीट मे आयोजन के लिए बनाया जाएगा। साथ ही संस्था के उपाध्यक्ष भोलाराम प्रजापत ने कहा कि नवरात्री के इस पवित्रपर्व को चित्तौडगढ की जनता के लिए भव्य माता रानी का दरबार सजाया जाएगा।समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप काबरा गांधीनगर एवं गोपाल पोरवाल नेबताया कि बैठक मे पधारे सभी कार्यकर्ताओ ने भव्य मन्दिर बनाना, पाण्डाल, सफाई व्यवस्था, जल व्यवस्था, मंच व्यवस्था, आदि व्यवस्थाओं पर सुझाव दिये।समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल ने बताया कि बैठक मे विभिन्नसमितियां का गठन किया । जिसमे ं अनुशासन समिति मे सम्पत काल्या, आशापोखरना, बालमुकुन्द सोमानी, अशोक जोशी, लीला आगाल, रेखा समदानी, पाण्डाल
व्यवस्थाओं मे रेखा आगाल, भावना आगाल, कुसुम पटवा , ज्योति सांखला, सीमा सुखवाल,निर्मल कोर, वन्दना भूतडा, वन्दना कुमावत, गायत्री पाण्डे, अविनाश शर्मा, आयुष भूतडा,मोहित अरोडा, अक्षत पोखरना, बलजीत सिंह, अमन आगाल, स्वप्निल माहेश्वरी, रवि प्रजापत, मन्दिर समिति मे ओम सुखवाल, प्रदीप पुरोहित, नरेश बाहेती, जल व्यवस्था मे अभिमन्यु समदानी, अभिषेक व्यास, सुनिल आगाल, बेज आवंटन व्यवस्था मे-ं दुर्गेश चावला,
विकास गंगवाल, पिंकी सोमानी, प्रिया व्यास, अतिथि को पाण्डाल लाने की व्यवस्था मेराजेन्द्र सुराणा, गोपाल पोरवाल, भरत आगाल, संजय चेचानी, विपुल तनेजा, उमेश आगाल। फ्लेक्स बेनर व्यवस्था मे हिमांशु जाजु, स्वप्निल माहेश्वरी, ग्रीन रूम-हेयर स्टाईलव्यवस्था मे ं पूर्वा वीरवाल, पिंकी गंगवाल आदि कई व्यवस्थाएं की गई।संयोजक गोपाल भूतड़ा ने बताया कि बडी बैठक मे अध्यक्ष अनन्त समदानी, कोषाध्यक्ष प्रदीप काबरा गांधीनगर गांधीनगर, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोलाराम प्रजापत, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, सम्पत काल्या, अशेाक जोशी,
गोपाल पोरवाल, बालमुकुन्द सोमानी, संदीप सिंह अरोडा, प्रवीण लढ्ढा, अभिनन्दन काबरा,अभिषेक मुन्दडा, अंकित लढ्ढा, रवि अग्रवाल, दुर्गेश खटीक, बलजीत सिंह, अमन आगाल,अक्षत पोखरना, अंकित गट्टानी, अमित सोमाणी, मोहित अरोडा, हिमांशु जाजु, विमलईनाणी, गोरव छीपा, निमिषा गट्टानी, कुसुम पटवा, आयुष भूतडा, अर्पित छीपा, संतोषसोनी, हेप्पी, सुनिता कोर सोनी, निर्मल कोर, गायत्री उपाध्याय, सीमा सुखवाल, सीमा
पोरवाल, याचिका सिंह सोनु, डिम्पल चोधरी, सोना धाकडा, अनिल बगेरवाल, आशीषसोमानी, टीनु दीक्षीत, गौरव चेचानी, अखिलेश बसेर, दिनेश कुमावत, पवन गोस्वामी,अविनाश शर्मा, यश टेलर, प्रिया वासवानी, पुजा शर्मा, प्रियंका शर्मा, यशोदा मेवाडा, सुनिलआगाल, दिलीप डाड, महावीर सोमानी, सरजु मुन्दडा, रेखा आगाल, माधुरी आगाल, पूर्वावीरवाल, कोमल , गोरव छीपा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।बैठक के अंत मे स्वागतम् ‘‘जयकारा 2023’’ पोस्टर का विमोचन किया।
What's Your Reaction?