केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और फैसलों का प्रभावी तरीके से विरोध कर विधानसभा चुनाव में उतरना होगा
चित्तौडगढ राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'मेरा बूथ - सबसे मजबूत' होकर विजय हो इसके लिए चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हो।

चित्तौडगढ राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'मेरा बूथ - सबसे मजबूत' होकर विजय हो इसके लिए चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हो। यह सुनिश्चित करने और रणनीति पर चर्चा करने के लिए चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण मंडल अध्यक्षगण वार्ड अध्यक्षगण पंचायत अध्यक्षगण की अति आवश्यक बैठक सोमवार को संगम मार्ग स्थित दीपक वाटिका पर बैठक का आयोजन किया गया प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ता किस तरह से कार्य करें। आम नागरिकों तक कांग्रेस की योजनाओं को किस तरह से पहुंचाएं और कांग्रेस द्वारा चयनित उम्मीदवार को किस तरह से जिताया जाए के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई।
सोमवार को दोनो ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस की विशेष बैठक आयोजित हुई। इस मौके राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में जो जनादेश कांग्रेस को मिला है उसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मजबूती देकर कार्यकर्ताओ भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरकार चलाकर अनेकों जनकल्याणकारी योजना लागू की है केंद्र की सत्ताधारी सरकार की जनविरोधी नीतियों और फैसलों से जनता को अवगत करवाने के साथ उनका प्रभावी तरीके से विरोध कर विधानसभा चुनाव में उतरना होगा बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
What's Your Reaction?






