युवा केंद्र द्वारा गर्म ऊनी वस्त्र वितरण
Warm woolen clothing distribution by youth center
चित्तौड़गढ़ दिनाक २४ जनवरी को शहर के नजदीक घटयावली खेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जरूरत मन्द छात्र छात्राओं को महावीर इंटरनेशनल युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ सबको प्यार और सबकी सेवा के उद्देश्य और समाजसेवक श्री रतन लाल जी डाँगी के सहयोग के साथ सर्दी से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र वितरित किए। इस सेवा कार्य में महावीर इंटरनेशनल के जोन अध्यक्ष वीर चाँदमलजी बोकडियां, युवा क्षेत्रीय निदेशक वीर अभिषेक लोढ़ा, केंद्र अध्यक्ष वीर पंकज उपाध्याय, सचिव वीर लोकेश डाँगी, उपाध्यक्ष वीर वल्लभ मोदी, वीर नीतेश जैन, वीर एडवोकेट सुनील वैष्णव और संस्था प्रधान चन्द्रपाल सिंह राणावत, शंकुन्तला उपाध्याय, शंकर सिंह राणावत व समाज सेवक शिवराज शर्मा उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?