बेगूं–रावतभाटा क्षेत्र के मतदाताओं ने भ्रष्टाचार युक्त राज को मिटाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आंजना को दिया पूर्ण समर्थन
चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार उदय लाल आंजना की जन दर्शन यात्रा रविवार को बेगूं विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं। बेगूं के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी ने बताया कि बेगूं विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदताओं ने 10 वर्ष के भ्रष्टाचार युक्त कुशासन को समाप्त करने की ठान ली है
बदलाव की बयार है, भ्रष्टाचार पर वार है
चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार उदय लाल आंजना की जन दर्शन यात्रा रविवार को बेगूं विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं।
बेगूं के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी ने बताया कि बेगूं विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदताओं ने 10 वर्ष के भ्रष्टाचार युक्त कुशासन को समाप्त करने की ठान ली है इस बार के लोकसभा चुनाव में किसान नेता उदय लाल आंजना की जीत सुनिश्चित है।प्रत्येक क्षेत्रवासी किसानों का दर्द समझने वाले आंजना को भारी मतों से विजय श्री दिलाने के लिए संकल्प ले चुका है। विधूड़ी ने बताया कि जन दर्शन यात्रा के दौरान रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने बेगूं विधानसभा क्षेत्र के गांव मेघनिवास, बडोदिया, तंबोलिया, रनखेड़ा, गोपालपुरा, एकलिंगपुरा, खातीखेडा, बोराव, धावदकला, धांगणमऊ, जालखेड़ा, श्रीपुरा, झरझनी में आम जनता से मिले और उनकी समस्याओं को सुनकर चुनाव में विजय होने पर हर समस्या को दूर करने का विश्वास दिलाया। साथ ही आंजना ने रावतभाटा शहर और चारभुजा(बप्पा रावल चौराहा) से बेरियल तक भव्य रोड़ शो कर जनता से आशीर्वाद मांगा। बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने आंजना का भव्य स्वागत अभिनन्दन करते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में आंजना को बड़ी जीत दिलाने के लिए संकल्प लिया।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने बताया कि सांसद महोदय की 10 वर्ष की निष्क्रियता का सबूत अब गांव गांव में देखने को मिलने लगा है गांव वासी सीपी जोशी को वोट मांगने के लिए गांव में घुसने भी नहीं दे रहे हैं। सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र की जनता ने किसान पुत्र,जनता के सच्चे सेवक कांग्रेस उम्मीदवार उदय लाल आंजना को क्षेत्र की बागडोर संभालने के लिए पूर्ण समर्थन देने का मन बना लिया है।
जनदर्शन यात्रा के दौरान आंजना के साथ बेगूं विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्षगण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यगण, विभिन्न गांवों के सरपंचगण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।
सोमवार को जनदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी आंजना मावली विधानसभा क्षेत्र में
निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी उदयलाल आंजना की जनदर्शन यात्रा सोमवार 8 अप्रैल को मावली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी। उदयपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी उदयलाल आंजना सोमवार को मावली विधानसभा क्षेत्र के गांव धूणीमाता, नांदवेल, खेमली, चन्देसरा, नऊवा, बिकरनी, विजनवास, गंदोली, सांगवा, रख्यावल, वीरधोलिया, नूरडा, पलाना खुर्द, घासाखेड़ी, धोली मंगरी, मांगथला, घासा, मेड़ता, डबोक, ओरड़ी गांव में देवतुल्य जनता से संवाद करेंगे और लोकसभा चुनाव में विजयश्री का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।मावली विधायक पुष्कर डांगी ने आम जन से आग्रह किया है की उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पधारकर कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना को आशीर्वाद प्रदान करें एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयश्री का आशीर्वाद देवें। उक्त कार्यक्रम में मावली विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, प्रतापगढ़ ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्षगण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
What's Your Reaction?