साढे सात हजार लडृडुओं का विनायक को लगेगा भोग
चित्तौडगढ के हजारेश्वर महादेव में गणेश चतुर्थी पर देसी घी से बने साढे सात हजार लडृडुओं का भोग लगाए याजएगा; जाएगा, इसके बाद आमजन को इसका प्रसाद भी वितरण होगा,
चित्तौडगढ के हजारेश्वर महादेव में गणेश चतुर्थी पर देसी घी से बने साढे सात हजार लडृडुओं का भोग लगाए याजएगा; जाएगा, इसके बाद आमजन को इसका प्रसाद भी वितरण होगा, हजारेश्वर महादेव के महंत चन्द्रभारती ने बताया कि हर वर्ष की भांति हजारेश्वर महादेव मंदिर पर गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना की गई और शाम को आरती के बाद गजानन्द को करीब साढे सात हजार लडृडुओं का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया जाएगा; उन्होंने बताया कि इस आयोजन यहां के पंडितों एवं श्रदृधालुओं के सहयोग से किया जा रहा है उन्होंने बताया कि अभी गणेश जी का दूध से अभिषेक किया गया है यह आयोजन उमंग एवं तरंग से हो रहा हे इससे हमारा धर्म है और धर्म की रक्षा करना ही हमारा कर्तव्य है इसका मतलब है कि हम सब एक हो और हम भाईचारे से रहे यह परम्परा महाराष्ट से चली है
What's Your Reaction?