विजिलेंस टीम ने संयंत्र में आने वाले बीएमसी दुग्ध परिवहन टैंकरों की जांच
एमडी सुरेश कुमार सेन ने बताया कि विजिलेंस टीम रुटीन में दूध टैंकरों व सप्लाई वाहनों की जांच करती है। दो टैंकरों में चोरी पकड़ी है। टैंकरों को डेयरी परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। दोषियों के विरुद्ध कठोर एक्शन लिया जाएगा।
चित्तौड़गढ़। बोजुंदा स्थित डेयरी संयंत्र पर विजिलेंस टीम ने संयंत्र में आने वाले बीएमसी दुग्ध परिवहन टैंकरों की जांच की, जिसमें बेंगु व कपासन मार्ग के दो टैंकरों में वॉल सिस्टम के जरिए दूध में मिलावट करने की चोरी पकड़ी गई। अचानक हुई कारर्वाई से टैंकर चालकों में हड़कंप मच गया। टैंकर चालकों से पूछताछ में पाया गया कि टैंकर की बॉडी के अंदर अलग पार्टीशन बनाकर वाल सिस्टम से दूध के अंदर पानी की मिलावट की जाती है, जिससे टैंकरों में दूध का वजन बढ़ जाता है और इस वजन को बीएमसी सचिव से मिलकर समिति पर बढ़ा कर उनसे पैसे लिए जाते हैं।
एमडी सुरेश कुमार सेन ने बताया कि विजिलेंस टीम रुटीन में दूध टैंकरों व सप्लाई वाहनों की जांच करती है। दो टैंकरों में चोरी पकड़ी है। टैंकरों को डेयरी परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। दोषियों के विरुद्ध कठोर एक्शन लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही डेयरी परिसर में दो टैंकरों में दूध में मिलावट के संदेह होने पर जांच के दौरान दोनों ही टैंकरों में गुप्त चैंबर बनाकर उसमें पानी मिलाया जा रहा था जोकि टैंकर में दूध डालने के बाद अपने आप ही उक्त गुप्त चेंबर से पानी दूध में मिल जाता था और डेयरी अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगती डेयरी एमडी सेन को शिकायत मिलने और संदेह होने के बाद इसकी जांच में पता चला था जिस उन्होंने कार्यवाई करते हुए दोनो ही टैंकर सहित संवेदक ,समिती को ब्लैक लिस्ट कर दिया था। इसके बाद अब यह अभियान चलाया जा रहा हैं।
What's Your Reaction?