नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में विभिन्न संगठनों ने दिया ज्ञापन
Various organizations gave memorandum in protest against the brutality against the minor
चित्तौड़गढ़ बेगूँ क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात के विरोध में बलात्कारी आरोपियों को फांसी की सजा की मांग एवं घटना में लिप्त आरोपीयों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग के लिए सर्व समाज,धाकड़ समाज,टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़, धाकड़ छात्र संगठन, चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग आदि संगठनों द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक कर्ण सिंह के समक्ष मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
समाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बलात्कारियों के विरोध में नारेबाजी कर,कलेक्ट्रेट चौराहे पर मानवश्रृंखला बनाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी फांसी की सजा दिलाने के लिए मांग की।ताकि मानव समाज के ऐसे कुकृत्य करने की कोई नही सोच पायेगा । पुलिस उप अधीक्षक ने समाज के विभिन्न संगठनों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर धाकड़ समाज,टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़, धाकड़ छात्र संगठन, चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सहित आदि संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?