स्थापना दिवस पर कुमावत समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम आयोजित
चित्तौड़गढ़ । कुमावत समाज की अग्रणी संस्था श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय तीन दिवसीय कार्यक्रम की शृंखला में महिला-पुरुष एवं बालका वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।

चित्तौड़गढ़ । कुमावत समाज की अग्रणी संस्था श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय तीन दिवसीय कार्यक्रम की शृंखला में महिला-पुरुष एवं बालका वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।
सचिव राजकुमार बेरा के अनुसार 4 मार्च को संस्थान के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण करते हुए 11वें वर्ष में प्रवेश करने पर श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान एवं कुमावत महिला जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में गत एक मार्च से 4 मार्च के दौरान तीन दिवस में समाज की महिला-पुरुष, बालक, बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया।
सचिव बेरा ने बताया कि स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शृंखला में प्रथम दिवस एक मार्च को भगवान विश्वकर्मा एवं कुमावत समाज विषय पर निबन्ध प्रतियोतगिता, 3 मार्च को मेहंदी लगाओ, रंगोली, साफा बांधों प्रतियोगिता में महिला एवं बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं इसी दिन सायं नगर के प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम में समाज के युवाओं की श्री चारभुजा एवं श्री विश्वकर्मा टीम के मध्य बड़ा ही रोमांचित एवं कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें विश्वकर्मा टीम विजयी घोषित की गई। आयोजनों की शृंखला में 4 मार्च को गांधीनगर में निर्माणाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास परिसर में श्री कुमावत महिला जागृति मंच के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में समाज की महिलाओं एवं श्री चारभुजा महिला सत्संग समूह द्वारा संगीतमतय भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें सुमधुर भजनों की प्रस्तुति पर महिलाएँ अपने आपको नाचने से नहीं रोक पाई। इसी दिन सायं छात्रावास परिसर में जागृति मंच की महिला सदस्यों द्वारा दीपदान करते हुए स्वास्तिक एवं राम नाम पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए दीपों की आकर्षक शृंखला बनाई गई।
संस्थान अध्यक्ष बालचन्द गेंदर ने स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, समाजजन, संस्थान एवं महिला जागृति मंच की पदाधिकारियों, सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समस्त प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा आगामी दिनों में आयोजित बड़े कार्यक्रम में पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रमेशचन्द्र खन्ना, कोषाध्यक्ष घनश्याम खरनारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवलाल अडाणिया, शिक्षाविद् श्यामसिंह मंडलिया, उपाध्यक्ष शंकरलाल ओस्तवाल, भंवरलाल सुरलिया, मुरारीलाल, छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष किशनलाल धनेरिया, सुन्दरलाल चंगेरिया, मदनलाल खनारिया, महिला जागृति मंच अध्यक्ष मधु धनेरिया, सुलोचना कड़वाल, रूकमण चंगेरिया, निर्मला देवी सरवा, किरण बालोदिया, प्रिया धनेरिया, कंचन चंगेरिया, नीता गेन्दर, वन्दना, लालीदेवी, सुनिता लाड़ना, मुन्नादेवी गेंदर सहित संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






