वंदेभारत एक्सप्रेस नहीं थी टारगेट: बच्चों ने खेल-खेल में पटरी पर रख दिए सरिये और पत्थर
चित्तौडगढ वंदे भारत एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के लिए पटरी पर सरिये एवं पत्थर रखने का मामले को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल समाचारों के बीच एक राहत भरी खबर यह है कि इस सब के पीछे कोई शातिर अपराधी नहीं है यह तो दो दस-ग्यारह साल के बच्चों का काम है, जिन्होंने खेल-खेल में पटरी पर पत्थर एवं किले रख दिए, पुलिस ने इन बच्चों को डिटेन कर पूछताछ भी की है
वंदेभारत एक्सप्रेस नहीं थी टारगेट: बच्चों ने खेल-खेल में पटरी पर रख दिए सरिये और पत्थर
चित्तौडगढ वंदे भारत एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के लिए पटरी पर सरिये एवं पत्थर रखने का मामले को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल समाचारों के बीच एक राहत भरी खबर यह है कि इस सब के पीछे कोई शातिर अपराधी नहीं है यह तो दो दस-ग्यारह साल के बच्चों का काम है, जिन्होंने खेल-खेल में पटरी पर पत्थर एवं किले रख दिए, पुलिस ने इन बच्चों को डिटेन कर पूछताछ भी की है
जानकारी के अनुसार उदयपुर से चित्तौडगढ होते हुए जयपुर जा रही वंदे भार एक्सप्रेस के गंगरार सोनियाना के बीच जाते समय पटरी पर पत्थर एवं सरिये रखने की जानकारी मिलते ही चालक ने टैन के इमरजंेसी ब्रेक लगा दिए मौके पर आरपीएफ, गंगरार थाना पुलिस एवं जीआरपी पुलिस पहुंची, इसी बीच वंदे भारत एक्सप्रेस टेन को हादसाग्रसत करने को लेकर सोशलमीडिया पर एक वीडियों वायरल हो गया, पुलिस ने इस मामले में त्वरितता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कि, जांच के लिए पीएम विजिट खत्म होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, पुलिस उपअधीक्षक श्रवण दसा संत गंगरार थाना प्रभारी रूप सिंह जाटव आदि मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की तो पता लेगा कि यह सब दो मासूम बच्चों ने किया है, इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा ने बताया कि जब इन दोनों बच्चों को पुलिस ने डिटेन किया तो उनमें से एक भीलवाडा जिले का है तो दूसरा चित्तौडगढ जिले का है, पूछताछ में बातया कि जिस जगह पटरी पर पत्थर मिले और सरिये मिले उसके आसपास के खेतों में ही दोनों बच्चों के पिता मजदूरी करते है और अपने पिता के कहने पर पटरी पार कर गुटखा लेने के लिए आए रास्ते में बिजली विभाग की सामग्री में से किले एवं सरिये लेकर लौटे तो पटरी पर खेल-खेल में यह सरिये एवं पत्थर रख गए, पुलिस ने इस मामले में पूर्व में ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है;
What's Your Reaction?