विहिप बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा 23 को, तैयारी जोरों पर
बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख सोहनलाल कुमावत ने बताया कि 23 सितंबर 2023 शनिवार को बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी हेतु विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़गढ़ ग्रामीण प्रखंड प्रभारी प्रशांत गोस्वामी विहिप चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड मंत्री सुरेश चंद्र खटीक बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड संयोजक कैलाश जाट बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख सोहनलाल कुमावत चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख रामप्रसाद पुरोहित द्वारा चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड में प्रवास कर बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी दी।

चित्तौडगढ बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख सोहनलाल कुमावत ने बताया कि 23 सितंबर 2023 शनिवार को बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी हेतु विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़गढ़ ग्रामीण प्रखंड प्रभारी प्रशांत गोस्वामी विहिप चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड मंत्री सुरेश चंद्र खटीक बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड संयोजक कैलाश जाट बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख सोहनलाल कुमावत चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख रामप्रसाद पुरोहित द्वारा चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड में प्रवास कर बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड प्रभारी प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर का प्रथम मंजिल का निर्माण हो चुका है जिसमें आगामी 22 जनवरी 2024 को रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसे हिंदू समाज को 500 वर्षों से इंतजार था हिंदू समाज 500 वर्षों से भगवान श्री राम लाल के मंदिर के ऊपर बने बाबरी ढांचे को हटाने के पश्चात भगवान प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बने वह प्राण प्रतिष्ठा हो यह संघर्ष कर रहा था वह सपना साकार होने वाला है इस के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत के बागेश्वर धाम बांसवाड़ा से 15 सितंबर 2023 को शौर्य जागरण यात्रा प्रारंभ होगी जो विभिन्न जिलों से होते हुए चित्तौड़गढ़ जिले में 23 सितंबर 2023 शनिवार को शनि महाराज मंदिर से प्रारंभ होकर अकोला भोपाल सागर कपासन गोरा जी का निंबाहेड़ा सिंहपुर नारेला सावता मान्दलदा पांडोली डागला का खेड़ा होते हुए चित्तौड़ नगर में प्रवेश कर शहर में चामटी खेड़ा चौराहे के पास भरत बाग में धर्म सभा के साथ समापन होगा, धर्म सभा में क्षेत्र के साधु संतों द्वारा आशीर्वाद प्रदान कर मुख्य वक्ता बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया द्वारा शौर्य जागरण यात्रा पर मार्गदर्शन किया जाएगा ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड की ओर से वाहन रैली वह ट्रैक्टर कारों के साथ शौर्य यात्रा का स्वागत सिंहपुर नारेला सवता मादलदा पांडोली व डगला का खेड़ा तक किया जाएगा वह धर्म सभा तक कार्यकर्ता वाहन रैली के साथ पहुंचेंगे जिसके लिए 14 सितंबर 2023 को मान्दलदा सावता नरेला सिंहपुर महाराज की नेतावल सज्जनपुरा वह तुम्बढ़िया मैं बैठक कर कार्यकर्ताओं को बेनर एवं टेंपलेट वितरण कर प्रचार प्रसार आरंभ किया।
प्रखंड संयोजक कैलाश जाट ने बताया कि बैठक में बजरंग दल के बद्री लाल गुर्जर सत्यनारायण गुर्जर, प्रभु लाल गुर्जर, मांदलदा शंकर लाल अहीर,सांवता विक्रम सिंह, कुलदीप नारेला गणेश वैष्णव, बद्री लाल जाट , नरेंद्र नाथ, प्रकाश नाथ, रमेश जाट, किशन जाट, कालू नाथ, सुरेश नाथ, किशन जाट, श्रवण तेली, सोनू सेन नेतावल, शांतिलाल कुमावत, मुकेश कुमावत, बालूराम नारायण लाल, कन्हैया लाल, राजू सोनू गोरधन मिट्टू दास मुकेश मुकेशदास रतन दास रतनलाल राजमल सज्जनपुरा, रामप्रसाद पुरोहित, देवकिशन शर्मा, रतनलाल, जगदीश, सुनील ,मुकेश, अनिल, नाना लाल जाट, गुलाब पंडिया, सुखदेव मंडल तुमबड़िया आदि उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






