36 किलो चांदी के साथ पुलिस के हत्थे चढे दो सगे भाई
उत्तरप्रदेश से बांसवाड़ा ले जा रहे थे चांदी

सैलाना चैक पोस्ट पर कार्रवाई
बांसवाड़ा ले जा रहे थे चांदी
रतलाम सैलाना बाइपास चैकपोस्ट पर पुलिस ने दो युवकों से 36 किलो 800 ग्राम चांदी बरामद की है, इसकी कीमत 26 लाख है। चांदी के साथ पकड़े गए दोनों युवक सगे भाई हैं, जिनसे पुलिस, आयकर व राज्य कर की संयुक्त पूछताछ की जा रही है। आरोपी चांदी उत्तरप्रदेश आगरा से राजस्थान के बांसवाड़ा लेकर जा रहे थे।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार सुबह 5.30 बजे चैकिंग के दौरान रतलाम-बांसवाडा जा रही बस में आगरा के दो युवकों के बैग की तलाशी ली गई, दोनों युवक रतलाम से बांसवाडा के लिए बस में बैठे थे। आरक्षक मुकेश मेघवाल व सतीश परमार ने चैकिंग की तो दो अलग-अलग बैग के अंदर प्लास्टिक में 36 किलो से अधिक चांदी निकली। पूछताछ में आरोपियों ने बिल नहीं होने की बात कही। प्रताप पिता खूण्डी व बहादुर पिता खूण्डी नाई की मंडी ढागरा चौराहा आगरा का पता बताया। उन्होंने बताया कि चांदी उत्तरप्रदेश के आगरा से महिलाओं के आभूषण बनाने के लिए राजस्थान के बांसवाडा लेकर जा रहे थे।
सैलाना थाना प्रभारी अय्युब खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना दी कि एक यात्री बस में अवैध रूप से चांदी ले जाई जा रही है। टीम सदस्यों ने बस रूकवाकर सैलाना बाइपास पर चैकिंग की तो दो युवकों की तलाशी में 36 किलो से अधिक चांदी बरामद की गई, । चांदी के संबंध में दस्तावेज नहीं बताने पर कार्रवाई की जा रही है।
बाद में पुलिस ने आयकर व राज्यकर विभाग को सूचना दी। दोपहर बाद दोनों विभागों के अधिकारी सैलाना पहुंचे और बिल व अन्य दस्तावेजों की जांच में जुट गए, हालांकि शाम तक स्थिति साफ नहीं की गई।
What's Your Reaction?






