चोरी की शंका में कर दी थी हत्या दो गिरफ्तार
Two arrested for murder on suspicion of theft
चोरी की शंका पर मारपीट कर हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, । झांतला माता में दर्शन करने आये दो व्यक्तियों को चोर समझ चोरी की शंका पर मारपीट कर एक अधेड़ की हत्या करने के मामले में चंदेरिया थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 08 अगस्त को पुलिस थाना चंदेरिया पर सूचना मिली कि कश्मोर गॉव के पास सराय में दो आदमी बेहोश हालत में पडे है। पुलिस थाना चदेरिया के पुलिस जाप्ता द्वारा मौके पर पहुंच दोनो को सांवलियाजी हॉस्पीटल में पहुंचाया जहां पर एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया व घायल व्यक्ति का उपचार करवाया गया। घायल व्यक्ति नेतावल महाराज थाना चंदेरिया निवासी 25 वर्षीय राकेश पुत्र मिठु लाल नायक व मृतक की पहचान सिंहपुर थाना कपासन निवासी 50 वर्षीय शंकर लाल पुत्र शांति लाल खटीक के रूप में हुई। घायल राकेश नायक की सूचना पर चोरी की शंका के आधार पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मारपीट व हत्या का चंदेरिया थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
घटना की एफआईआर के अनुसार आरोपी अज्ञात होकर मामले की गंभीरता तथा कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुये एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिह के निर्देशन व डीएसपी चित्तौड़गढ़ ग्रामीण शिवप्रकाश के सुपरवीजन मे थानाधिकारी चदेरिया धर्मराज मीना उ० नि० के नेतृत्व मे अलग-अलग टीमे गठित कर प्रकरण मे संदिग्ध लोगो के बारे मे जानकारी एकत्रित की गई एवं घटनास्थल के आस-पास के सी सी टी वी केमरो के फुटेज चेक किये गये। संदिग्ध लोगो के मोबाईल की कॉल डीटेल प्राप्त की जाकर विश्लेषण किया गया।
तकनीकी साक्ष्यों एवं गहन अनुसंधान करते हुए मामले में प्रार्थी तथा उसके साथी मृतक शंकर लाल के साथ मारपीट करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर चिन्हित करते हुए नामजद किये गये। मामले मे आरोपियों की तलाश कर आरोपी कश्मोर थाना चंदेरिया निवासी 25 वर्षीय सत्यनारायण उर्फ सत्तु लाल पुत्र मोहन लाल सेन एवं झांतला माता थाना चन्देरिया निवासी 37 वर्षीय राजु लाल पुत्र भेरू लाल गुर्जर को गिरफतार किया गया। प्रकरण मे टीम गठित कर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
*पुलिस की गठित टीम :-*
थानाधिकारी चदेरिया धर्मराज मीना उ०नि०, एएसआई श्याम लाल, देवेन्द्र सिह, प्रभुलाल, सुरेन्द्र सिह, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. गणपत, चंदेरिया थाने के कानि. अरविद, रवि, महेन्द्र, अशोक, बहादुर व भागीरथ।
What's Your Reaction?