खड़े ट्रक से टकरा कर बाईक सवार दो सूडानी छात्रों की मौत
Two Sudanese students riding a bike died after colliding with a parked truck

चित्तौडग़ढ़ गंगरार क्षेत्र के भीलवाड़ा चित्तौडग़ढ़ हाईवे पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के सामने खड़े हुए ट्रक से टकरा कर बाइक सवार दो सूडानी छात्रों की मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत सूडान के मिथिपिया निवासी अलेमम अब्दुल अहमद और मोगटाबा अहमद शनिवार सायं मोटरसाइकिल पर चित्तौडग़ढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से गलत दिशा में आ रहे एक सवारी टेम्पो से बचने के प्रयास में उनकी मोटरसाइकिल सडक़ किनारे यूरिया भरवाने के लिए खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हे गंगरार चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर मेवाड़ युनिवर्सिटी में पढऩे वाले कई सूडानी व अन्य छात्र चिकित्सालय में एकत्रित हो गए। गंगरार थाना पुलिस द्वारा रविवार को अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
What's Your Reaction?






