अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अखिल भारतीय जैन सोश्यल श्वेताम्बर पद्मिनी ग्रुप ने मजदूरों को मिठाई और नमकीन वितरित की
चित्तौड़गढ़ अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूरों के लिए मिठाई और नमकीन वितरित कर उनके चेहरों पर खुशियां बांटने का प्रयास किया अखिल भारतीय जैन सोशयल श्वेतांबर पद्मिनी ग्रुप ग्रुप चित्तौड़गढ़ ने। ग्रुप अध्यक्षा पदमा पगारिया ने बताया कि ग्रुप की भावना है कि अपने लिये तो सभी जीते है पर अपने जीवन मे दूसरों के लिये अगर हम कुछ कर पाए तो हमें आत्मिक सुख की अनुभूति होती है । इसी भावना से पद्मिनी ग्रुप के द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन रेलवे फाटक चित्तौड़गढ़ के पास मजदूरों को मिठाई और नमकीन वितरित की गई।
सुबह सुबह सैकड़ो मजदूर दो जून की रोटी के जुगाड़ मे घर से निकल पड़ते है किसीको काम मिल जाने की खुशी होती है तो किसीके चेहरे पर गहन चिन्ता की लकीरें होती है लेकिन उन चेहरों पर थोड़ी सी खुशी दिखी जब उन्हें मिठाई और नमकीन वितरित हुई। इस सेवा कार्य में ग्रुप की अध्यक्ष पदमा पगारिया,रेखा नाहर,रंजना घडोलिया, सुमन सेठिया, सुनिता सुराणा, रंजना सुराणा निशा सिंघवी, प्रेक्षा मेहता, सुनिता पोखरना आदि के साथ यशवंत पगारिया,अभय नाहर,सुधीर जैन,संदीप सेठिया ने सेवा कार्य मे सहयोग दिया ।