नये अपराधिक कानून (New Criminal Law) के संबध में प्रशिक्षण
चित्तौड़गढ़, 21 जून। नए अपराधिक कानून (New Criminal Law) एक जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे लागू होने जा रहे है। जिसका व्यापक प्रशिक्षण पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के ऑनलाईन व ऑफलाईन के अलावा सेमिनार तथा वर्कशॉप के माध्यम से करवाया जा रहा है।
जिले के सभी पुलिस अनुसंधान अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित।
श्री चैतन्य स्कूल के सभागार में ऑनलाईन आयोजित किया गया प्रशिक्षण।
चित्तौड़गढ़, 21 जून। नए अपराधिक कानून (New Criminal Law) एक जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे लागू होने जा रहे है। जिसका व्यापक प्रशिक्षण पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के ऑनलाईन व ऑफलाईन के अलावा सेमिनार तथा वर्कशॉप के माध्यम से करवाया जा रहा है। इसी संदर्भ में पुलिस महकमें में सभी पदों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न प्रशिक्षण केंन्द्रों, रेंज व जिला मुख्यालयों पर आयोजित किये जा रहे है, साथ ही ऑनलाईन प्रशिक्षण द्वारा भी स्टॉफ को प्रशिक्षित करवाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर नये अपराधिक कानूनों के प्रशिक्षण हेतु 19 जून से लगातार ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय श्री चैतन्य स्कूल के सभागार में आयोजित करवाया जा रहा हैं। इसके अलावा ऑफलाइन प्रशिक्षण भी करवाया जा रहा है। जिसमे कुल 1447 पुलिस कर्मचारीगण व जिले के थानों के थानाधिकारियों, अनुसंधान अधिकारियों तथा विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित पुलिस मुलाजमानों द्वारा (New Criminal Law) पर सारगर्भित प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। एडीजी ट्रेनिंग श्री बी.एल.मीणा के निर्देश पर जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी से ऑनलाइन अनुभूत सेवाएँ प्रदान कर प्रशिक्षण दिया गया। नए कानून में बदली हुयी धाराए, उपबंध, कानून प्रदत नवीन अधिकारों कार्यप्रणाली तथा अनुसंधानिक बदलावों के प्रशिक्षण के साथ-साथ अभ्यार्थीयो की शंकाओं का निवारण भी किया गया। प्रशिक्षण में अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय परबत सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, वृताधिकारी वृत चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक, संचित निरीक्षक अनिल पांडे सहित जिले के पुलिस अधिकारियों ने भी ऑनलाइन प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त किया ।
What's Your Reaction?