सांवरियाजी जा रहे 6 युवको का नीमच में दर्दनाक एक्सीडेंट : 3 की मौत तीन घायल
Tragic accident of 6 youth going to Sanwariyaji in Neemuch: 3 killed, 3 injured

आलोट से चित्तौड़ जिला अंतर्गत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सांवरियाजी जा रहे थे.
रतलाम :
रास्ते में इनकी कार नीमच में खेड़ा चौराहा के पास ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में कचरू उर्फ दीपेश पिता अनोखी लाल पाटीदार उम्र 22 वर्ष, ओम प्रकाश उर्फ भोला पिता नागु लाल पाटीदार आयु 18 वर्ष एवं नरेंद्र पिता भवर सिंह राजपूत 22 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई. संजय पिता मोहनलाल पाटीदार आयु 23 वर्ष, शैलेंद्र पिता गोपाल सिंह राजपूत आयु 22 वर्ष एवं धीरज पिता राजेश पाटीदार आयु 20 वर्ष का उदयपुर एवं नीमच में उपचार चल रहा है. दुर्घटना इतनी गंभीर हुई की कार का अगला आधा हिस्सा चकनाचूर हो गया.
What's Your Reaction?






