विश्व रिकाॅर्ड बनाने के लिए भीलवाडा में एक हजार किलो वजनी तवे पर बनी 207 किलो आटे की रोटी
भीलवाडा में एक युवक के जन्मदिन पर करीब 207 किलो आटे की रोटी बनाई गई । यहां हरिशेवा धाम में आयोजित यह कार्यक्रम शहर के गणमान्य लोगों एवं संतों की उपस्थिति मेें हुआ, इस आयोजन को देखने के लिए बडी संख्या में शहरवासी एवं जनप्रतिनिधि एकत्र हुए ।
भीलवाडा में एक युवक के जन्मदिन पर करीब 207 किलो आटे की रोटी बनाई गई । यहां हरिशेवा धाम में आयोजित यह कार्यक्रम शहर के गणमान्य लोगों एवं संतों की उपस्थिति मेें हुआ, इस आयोजन को देखने के लिए बडी संख्या में शहरवासी एवं जनप्रतिनिधि एकत्र हुए । जिसे देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। शहर के समाजसेवी कैलाश सोनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 8 अक्टूबर 2023 को विश्व रिकाॅर्ड बनाने को लेकर और सनातन परमपरा शुरू करने को लेकर हरिशेवा धाम में 200 किलो के लगभग रोटी बनाई जा रही है। कैलाश सोनी ने बताया कि इस विशालकाय रोटी को बनाने के लिए करीब दो हजार ईटों से करीब 16 गुणा 12 फीट के तवे का निर्माण किया गया, इसकी सिकाई के लिए करीब एक हजार किलो कोयला लगा हैे, इस तवे का वजन करीब एक हजार किलो का है, सोनी ने बताया कि इसके लिए करीब 207 किलो आटा लिया गया, इससे 161 किलो वजनी रोटी बनेगी, रोटी इस मौके पर हरिशेवा धाम के महंत हंसाराम महाराज, संकट मोचन बालाजी के महंत बाबूगिरी महाराज, निम्बार्क आश्रम के महंत मोहन शरण महाराज, हनुमान टेकरी के कठिया वाले बनवारी शरण महाराज के सानिध्य में बड़े तवे पर आटा रख विधिवत मंत्रोच्चार से शुरुआत की गई
What's Your Reaction?