तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर 16 से श्रीकेसरियाजी जैन धर्मशाला में
चित्तौडगढ़ । चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर 16 से 18 अगस्त तक स्टेशन रोड स्थित श्री केसरियाजी जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित किया जाएगा।

विधायक चंद्रभानसिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के सौजन्य से आयोजन
चित्तौडगढ़ । चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर 16 से 18 अगस्त तक स्टेशन रोड स्थित श्री केसरियाजी जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
शिविर संयोजक रवि विराणी ने बताया कि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में दिनांक 16 से 18 अगस्त तक प्रातः 10 से अपरांह 4 बजे तक पात्र व्यक्ति अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति के साथ मोबाईल नम्बर दर्ज करा अपना रजिस्टेªशन करा सकेंगें।
शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि इस शिविर में रजिस्टेªशन के पश्चात समस्त पात्र दिव्यांगजनो को आगामी दिनो में जयपुर पैर, कृत्रिम हाथ कैलीपर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन, व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, ब्लाईंड स्टीक आदि उपकरण निःशुल्क वितरीत किये जाएगें।
श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अजमेर संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर की रजिस्टर्ड दिव्यांगजनो को लाभान्वित करने हेतु आगामी दिनो में चित्तौडगढ़ में विशाल शिविर लगाया जाएगा। जिसमें मोके पर ही वर्कशाप लगाकर गोद में लाओ, चलाकर ले जाओ की तर्ज पर हाथो हाथ जयपुर फुट बनाकर लगाए जाएगें, साथ ही अन्य उपकरणो का वितरण किया जाएगा।
इस शिविर में संयोजक के रूप में ओमप्रकाश शर्मा, भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, दिनेश शर्मा, रोहिताश्व जाट, रतन डांगी व पवन आचार्य को नियुक्त करते हुए विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के समस्त जनप्रतिनिधियो व कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनो को लाने की जिम्मेदारियां प्रदान की गई है।
विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने जिले के समस्त सरपंचगणो, ग्राम सेवको, पार्षदगणो, वार्ड पंचो, जन प्रतिनिधियो, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व समाज कल्याण विभाग के अधिकारीयो से समस्त दिव्यांगो को इस शिविर में लाकर चिन्हीकरण कराने का अनुरोध किया है।
What's Your Reaction?






