तीन दिवसीय भदेसर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का हुआ आगाज
Three-day Bhadesar Premier League tournament begins

तीन दिवसीय भदेसर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का हुआ आगाज
विधायक आक्या मुख्य अतिथि एवं सुशीला मीणा रही विशिष्ट अतिथि
भदेसर में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
चित्तौडगढ़ । खेल जीवन में अनुशासन लाने में सहायक होते है। खेलो से खिलाड़ियो को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने व देश का नाम रोशन करने का अवसर मिलता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में खेलो के विकास के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या रविवार को भदेसर में प्रकाश लिटील भट्ट टीम द्वारा आयोजित भदेसर प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि उपस्थित खिलाड़ियो, आयोजको व ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे। प्रतियोगिता की विशिष्ट अतिथि उभरती प्रतिभा सुशीला मीणा थी।
आयोजक प्रकाश भट्ट लिटील ने बताया की भदेसर के खेल मेदान में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 टीमें भाग लेकर अपने खेल कौशल का परिचय देगी। शुभारम्भ मेच से पूर्व विधायक आक्या ने खिलाड़ियो से परिचय लिया व बेटिंग में अपने हाथ आजमाते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया
वहीं समारोह के अतिथि के रूप में भदेसर पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पवन आचार्य आसावरा माता सरपंच प्रतिनिधि अशोक रायका आदित्य सीमेंट सावा में कार्यरत दीपक भट्ट पूर्व सरपंच नेहा सोनी, विकास गर्ग थे।
सुशीला मीणा का भदेसर पहुंचने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में उपस्थित क्रिकेट टीमों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया
डीजे साउंड के साथ उसे स्टेडियम में लाया गया सुशीला मीणा के द्वारा उद्घाटन मैच में बोलिंग करके एवं अतिथियों से परिचय किया गया एवं मैच प्रारंभ करवाया उद्घाटन मैच अमर क्लब भदेसर एवं चारभुजा क्लब भदेसर के बीच खेला गया उद्घाटन मैच टाई रहा दोनों टीमों के द्वारा 79। 79 रन बनाए गए इसके पश्चात सुपर ओवर डाला गया जिसमें अमर क्लब विजेता रहा कार्यक्रम का समापन 4 मार्च को होगा जिसमें प्रथम आने वाली टीम को ₹11000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में व्यापक उत्साह है।
What's Your Reaction?






