शक्ति ओर भक्ति की नगरी चितोडगढ में इस बार सावन माह में चारो दिशाओं में धर्म ओर भक्ति की रस धारा बहेंगी
This time in the month of Sawan, the essence of religion and devotion will flow in all directions in Chittorgarh, the city of power and devotion
श्रावण चातुर्मास कथा की तैयारी शुरू
व्यवस्था समिति की बैठक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के मुख्य अतिथि में हुई बैठक
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ में युवा संत अभय दास की श्रावण चातुर्मास कथा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है 22 जुलाई से लेकर 20अगस्त तक होने वाली कथा को लेकर सभी धर्म एवं समाज के लोग तैयारी में जुट गए हैं इसको लेकर एक आवश्यक तैयारी बैठक शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में आयोजित हुई बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी भी शामिल हुए वहीं कथा को लेकर तैयारों की समीक्षा के लिए स्वयं अभयदास महाराज बैठक में भाग़ लिया सनातन चातुर्मास समिति की ओर से आयोजित होने वाली इस कथा में श्रीमद् भागवत कथा मां मीरा चरित्र कथा बाबा रामदेव की कथा एवं नानी बाई का मायरा का आयोजन होना है यह कथा ईनाणी सिटी सेंटर पर 22 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक चलेगी कथा के दौरान बाल संस्कार शिविर युवा ससद जैसे आयोजन भी होंगे वहीं 22 जुलाई को युवा संत अभ्यास महाराज का नगर प्रवेश होगा और 23 जुलाई को 1008 कलश की कलश यात्रा निकाली जाएगी कथा के मुख्य यजमान सुरेश ईनानी एवं महेश ईनानी होगे
बैठक संबोधित करते हुए संत अभय दास ने कहा कि यह कथा चित्तौड़गढ़ के चातुर्मास के इतिहास में अनूठी कथा होगी इसमें होने वाली बाबा रामदेव की कथा मीराबाई चरित्र कथा दो आकर्षण के केंद्र होंगे और दोनों ही चित्तौड़गढ़ में पहली बार होंगे इस मौके पर उन्होंने सभी समाजों सभी वर्गों से आह्वान क्या कि वह कथा में जुड़े खास तौर से व्यापारी वर्ग से भी आह्वान किया कि वह इस कथा के दौरान 1 दिन के लिए अवश्य समय निकले
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि के चित्तौड़गढ़ का सौभाग्य है कि एक युवा संत चातुर्मास की कथा करने के लिए हमारे यहां आ रहे हैं और हम इस आयोजन से जुड़े हुए हैं उन्होंने सभी आह्वान किया की हर वर्ग का व्यक्ति तन मन धन से इसमें जुड़े और अपने आप को धन्य करें इस मौके पर कैप्टन सुरेश ईनाणी भागचंद मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज के डायरेक्टर गोविंद ग़दिया राजू लाल ग़दिया ऋषि ईनाणी भाजपा के जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली जिला महामंत्री रघु शर्मा हर्षवर्धन सिंह नगर अध्यक्ष सागर सोनी कांग्रेस नेता बालमुकुंद मालीवाल कांग्रेस शहर अध्यक्ष सोनी भाजपा ओबीसी मोर्चा के चंद्रशेखर सोनी गोवर्धन लाल जाट चेतन गौड रामगोपाल ओझा राकेश मंत्री लोकेश त्रिपाठी ब्राह्मण समाज के शिरीष त्रिपाठी भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष इंदिरा सुखवाल अर्चना चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद थे कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन श्रवण सिंह राव ने किया कथा के आयोजन में सभी धर्म एवं समाज के लोग पूरे उत्साह से जुड़ चुके हैं कथा के आयोजन को भव्य बनाने के लिए अलग-अलग लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी है
कथा के दौरान देश की कई जाने-मानी हस्तियां भी इस आयोजन में भाग लेने के लिए पहुंचेगी जिनको लेकर भी आवश्यक तैयार की जा रही है आयोजन से जुड़े श्रवण सिंह राव ने बताया कि अब तक चित्तौड़गढ़ में हुई कथाओं में यह अनूठा आयोजन होगा जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग एवं युवा वर्ग पूरी तरह से अपनी भागीदारी निभाएगा और आयोजन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए हर वर्ग के लोग हर समाज के लोग जुटे हुए हैं इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं संत अभय दास महाराज के पहुंचने पर गोविंद ग़दिया राजू लाल ग़दिया गौरव त्यागी एवं कन्या महाविद्यालय की शिक्षिका एवं छात्रों ने उनका स्वागत किया
इसके बाद चित्तौड़गढ़ के एक होटल में युवा संत अभय दास महाराज की ओर से एक पत्रकार वार्ता भी की गई जिसमें पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई चातुर्मास कार्यक्रम के दौरान 23 जुलाई से 27 जुलाई तक कथावाचक अभय दास महाराज के द्वारा नानी बाई का मायरा, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा का वा, 4 अगस्त से 12 अगस्त मीरा चरित्र कथा, 13 अगस्त से 19 अगस्त तक बाबा रामदेव लीला अमृत कथा और 20 अगस्त को आशीर्वाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस का संयोजन मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में आयोजन समिति के भागचंद मूंदड़ा ,श्रवणसिंह राव,ऋषि ईनाणी,शिरीष त्रिपाठी सम्मिलित रहे।
What's Your Reaction?