राजसमन्द में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को यूं हुआ स्वागत
राजसमन्द में भाजपा की परिवर्तन या़त्रा का भाजपा नेता एवं उद्योगपति महेन्द्र कोठारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। जहां पर कोठारी के समर्थकों ने केसरिया वस्त्र धारण कर यात्रा का स्वागत किया।
राजसमन्द में भाजपा की परिवर्तन या़त्रा का भाजपा नेता एवं उद्योगपति महेन्द्र कोठारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। जहां पर कोठारी के समर्थकों ने केसरिया वस्त्र धारण कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा बेणेश्वर धाम से निकली भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा मंगलवार दोपहर 1 बजे नाथद्वारा से बड़ारड़ा पीपरड़ा होते हुए राजसमंद पहुंची। यहां कांकरोली के पुराना बस स्टैंड पर यात्रा का कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह से स्वागत किया। यात्रा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री जनरल वीके सिंह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राजसमंद सांसद दीया कुमारी राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ रथ पर सवार थे।
यहां देखें वीडियों
https://youtu.be/Bf95uM1JJaE?si=bnH2y1fLVs77vnmL
भाजपा की परिवर्तन यात्रा का नाकोड़ा त्रिशूल मार्बल पर कोठारी ने किया स्वागत
- आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ा वादन के बीच जेसीबी से बरसाए फूल
राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का नाथद्वारा से राजसमंद आने के दौरान बडारडा के पास नाकोड़ा त्रिशूल मार्बल पर समाजसेवी और भाजपा नेता महेंद्र कोठारी और उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। परिवर्तन यात्रा के पहुंचने पर जोरदार आतिशबाजी की गई और ढोल नगाड़ा वादन के साथ भव्य स्वागत किया गया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कोठारी के साथ ही उनके समर्थकों ने जेसीबी पर चढ़कर फूल बरसाते हुए स्वागत किया। इस दौरान कोठारी ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, जनरल वीके सिंह, सांसद दीया कुमारी, जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, प्रमोद सामर व सभी नेताओं का जेसीबी से ही मेवाड़ी पगड़ी और ईकलाई पहनाकर स्वागत किया। स्वागत से अभी बहुत होकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कोठारी और उनके समर्थकों का आभार व्यक्त किया। परिवर्तन यात्रा के स्वागत को लेकर भाजपा के झंडे बैनर आदि से आकर्षक सजाया गया। इस दौरान जेसीबी और क्रेन पर लगाए गए बैनर काफी दूर से ही बहुत आकर्षक लग रहे थे।
इस दौरान विरेन्द्र सिंह चौहान, ललित सिंह खिची, सुरेश सोनी, गिरिराज लावटी, गोपाल पालीवाल रतन अहीर, सत्यनारायण पाराशर, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, दिनेश सोनी, गिरिराज सोनी मोहन कुमावत गिरिराज काबरा,महेंद्र कोठारी एपेक्स, कमलेश कच्छारा, भुपेंद्र चोरड़िया, सुनील जोशी, महिपाल सिंह, राजेन्द्र कोठारी,अशोक जैन ,प्रिंस कोठारी, गोपाल मंत्री, रमेश देवड़ा, रमेश बोराणा, राजकुमार पालीवाल, प्रियंका, सुभाष कोठारी, पार्षद सूर्य प्रकाश जांगिड़, भेरूलाल गायरी, उत्तम खींची के साथ ही प्रदीप खत्री, कैलाश गिरी, नर्बदा शंकर पालीवाल, सत्यदेव,आशीष पालीवाल, सुनील पालीवाल,संकर तेली,हरिश श्रीमाली,अशोक पालीवाल, हेमन्त श्रीमाली, नारायण रेबारी,भूपेंद्र पुरोहित, गोपाल बोहरा, दिनेश सोनी, गिरारज सोनी चदु पालीवाल, शान्ति लाल सरगरा ,देवीलाल प्रजापत, रामलाल तेली,रोशन सुखलाल, अनिल पालीवाल ,किशन टेलर, कमलेश पालीवाल और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
What's Your Reaction?