आजादी का यह पर्व हर हिंदुस्तानी का सबसे बड़ा पर्व है
चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 78 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी द्वारा ध्वजारोहन किया गया l जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय मे प्रातः9.15 बजे चौधरी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व अध्यक्ष चौधरी ने कहां की इस आजादी के लिए हजारों सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी
चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 78 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी द्वारा ध्वजारोहन किया गया l जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय मे प्रातः9.15 बजे चौधरी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व अध्यक्ष चौधरी ने कहां की इस आजादी के लिए हजारों सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी सैकड़ो वर्षों की गुलामी के बाद आजादी का यह पर्व हर हिंदुस्तानी का सबसे बड़ा पर्व है इसलिए सभी जिले वासियों को यह पर्व अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाकर सेनानियों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाए l कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा पीसीसी सचिव रणजीत लौट पूर्व संगठन महासचिव करण सिंह सांखला जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह राठौड़ गोविंद शर्मा कमल गुर्जर उपसभापति कैलाश पवार महासचिव आजाद पालीवाल प्रवक्ता कपासन उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह गार्डन राजेश सोनी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी विक्रम जाट जिला सचिव कन्हैया लाल माली राकेश गारू रफीक खान नरेंद्र विजय वर्गी शंकर सेन गणेश लाल जाटोलिया पार्षद सुमंत सुवालका विजय चौहान बालमुकुंद मालीवाल अशोक वैष्णव देवराज साहू सुरेंद्रनाथ योगी टिंकू दमानी सुमित मीणा मनोहर लाल मेनारिया राजू खटीक शहर प्रवक्ता नवरत्न जीनगर चंदन सिंह कोठारी गजानंद गुर्जर मोहसिन खान युसूफ भैया दिनेश शर्मा युवा कांग्रेस के युवराज श्रीमाली शैलेंद्र सिंह चुंडावत शंभू लाल प्रजापत पूर्व सरपंच रामलाल जाट बी सु का के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप नेभनानी विष्णु मेघवाल पंचायत समिति सदस्य राजा चौधरी बाबरमल मीणा जमील अहमद देवीलाल धाकड़ रामेश्वर माली योगराज रजक मनोज धाकड़ महेंद्र छापरवाल आदि जिले एवं बलॉक के कांग्रेस पदाधिकारी गण उपस्थित रहे l
What's Your Reaction?