मतगणना के दौरान रहेगा रूट डायवर्जन
There will be route diversion during the counting of votes
चित्तौड़गढ़ विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना रविवार को मेजर नटवर सिंह स्कूल परिसर में होगी। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की है। प्रातः 5 बजे से मतगणना स्थल के चारों तरफ समस्त मार्ग बंद रहेंगे। मतगणना स्थल से सटे हुए रास्तो को छोड़कर वैकल्पिक मार्गो से आवागमन जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि रविवार को मेजर नटवर सिंह स्कूल परिसर में होने वाली विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना के दौरान शहर में यातायात आवागमन में परिवर्तन किया है।
यह रहेंगे डायवर्जन
मतगणना शुरू होने के साथ ही भीलवाड़ा रोड पर शंभू पेट्रोल पंप से शहर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन संगम मार्ग कीर खेड़ा की तरफ रहेगा, वहीं पुलिस लाइन बाईपास रोड पर रेलवे स्टेशन व श्री सांवलिया जी हॉस्पिटल की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन रहेगा, कलेक्ट्री चौराहा व शास्त्री नगर चौराहा मार्ग पर मतगणना स्थल की तरफ नहीं आ सकेगा।
प्रताप सर्कल से शहर की और आने वाले भारी वाहनों का डाइवर्जन भीलवाड़ा बाई पास रोड़ होते हुए व छोटे वाहनों का आवागमन रेलवे फाटक अंडर ब्रिज होते हुए नई पुलिया की तरफ रहेगा।
शहर की तरफ से कलेक्ट्री की तरफ आने वाले वाहन अजमीढ़ गढ़ चौराहा से कोतवाली के पीछे से संगम मार्ग होते हुए शम्भू पेट्रोल पंप निकलेगा व नगर पालिका कॉलोनी होते हुए पर्ल हॉस्पिटल की तरफ आवागमन रहेगा।
यहां से नहीं जाएं
मतगणना पूरी होने तक शम्भू पेट्रोल पंप, रेलवे अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज व अजमीढ़ गढ़ चौराहा से कलेक्ट्री चौराहा व शास्त्री नगर चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं आ सकेंगे।
यहां से सिर्फ इनकी एंट्री
मतगणना के दौरान आने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारी व एजेंटो के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इंदिरा गांधी स्टेडियम के पच्छिमी गेट से प्रवेश करने पर रहेगी। इस दौरान केवल मतगणना से संबंधित व मीडिया के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे।
डीएसपी यातायात जोगेंद्र सिंह में आमजन से मतगणना स्थल से सटे हुए मार्गो को छोड़कर वैकल्पिक मार्गो से आवागमन कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
What's Your Reaction?