18 जून को यहां रहेगी बजली बंद
There will be power cut here on 18th June
चित्तौड़गढ़ आवश्यक रखरखाव के चलते दिनांक 18 जून को सुबह 7 से 11 बजे तक शास्त्री नगर 11 के. वी. फीडर से जुड़े सब जेल,सुख शान्ति नगर,शुभम दी माल, महेशनगर,ईनाणी रेजीडेंसी ,सुखशांति नगर, राजपूत छात्रावास,,महेश नगर, मेजर नटवर सिंह स्कूल और मीरा मीरा मार्केट मीरा नगर,अम्बे मार्केट,पन्ना धाय कोलोनी राजीव कोलोनी एवं 11 केवी न्यू कोर्ट फीडर से जुड़े शिव पुरम, शंकरपुरम, मोहन नगर,विद्या विहार स्कूल,बालाजी नगर, अमन विहार, रतन विहार,अम्बे विहार, नाकोड़ा विहार, पद्मिनी विहार, चित्तौड़ ग्रीन रेज़ीडेंसि और आस-पास के छेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ! यह जानकारी सहायक अभियंता (प.व.स.-I) ऋषभ भार्गव ने दी ।
What's Your Reaction?