चित्तौडगढ में 16 जून को यहां रहेगी बिजली बंद
There will be electricity shutdown in Chittorgarh on 16th June
चित्तौडगढ आवश्यक रखरखाव के चलते दिनांक 16 जून को सुबह 07 से 11 बजे तक 33 /11 केण्वीण्मीरा नगर से जुड़े कलेक्टरी कोरोना लैब नगर पालिका कॉलोनी हेड पोस्ट ऑफिस प्रताप पैलेस फाटक के पास पेट्रोल पम्प एसपी ऑफिस पंचायत समिति इंदिरा मार्केट मीरा मार्केट नगर परिषद और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ! यह जानकारी सहायक अभियंता यपण्वण्सण्ण्प्द्ध ऋषभ भार्गव ने दी
What's Your Reaction?