अगले माह होगा एक शाम किशोर के नाम बड़ा कार्यक्रम
There will be a big program in the name of Kishore one evening next month
युवा लोक कला संस्थान की बैठक आयोजित, अगले माह होगा बड़े स्तर पर "एक शाम किशोर कुमार के नाम" का आयोजन
चित्तौड़गढ़ / युवा लोक कला संस्थान की रविवार को बैठक आयोजित हुई जिसमें गत दिनों हुए कार्यक्रम की समीक्षा एवं आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई संस्थान के संरक्षक हेमंत सुहालका की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम में बेहतरीन कास्ट्यूम प्रदर्शन एवं सिंगिंग के लिए पुरू पुंगलिया को सम्मानित किया गया साथ ही पद्मेश शर्मा और राजकुमार सोनी को बेहतर सेवाएं देने और निर्मला नाराणीवाल का सम्मान किया । बैठक में के के शर्मा, डॉ रमेश राव शिंदे, प्रहलाद पाराशर, राजेश सिंह राव, ओमप्रकाश शर्मा, कैलाश चंद्र लोट, अफ़ज़ल भाई, दिलदार ख़ान, श्याम सुंदर व्यास, रेशम भोजवानी, ईशा कंवर, संध्या प्रजापत,राजेंद्र पालीवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे सभी ने आगामी 13 अक्टूबर को प्रख्यात पार्श्व गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर एक शाम किशोर कुमार के नाम कार्यक्रम करने की इच्छा जाहिर की अध्यक्ष ने आयोजन को लेकर प्रारम्भिक चर्चा के बाद कहा कि इस बार इस कार्यक्रम को भी भव्य रूप से आयोजित करेंगे जिसमें कुछ नए कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा, शीघ्र ही एक स्वर परिक्षा आयोजित कर नए गायक गायिकाओं का चयन किया जाएगा।कार्यक्रम संयोजक डॉ शिंदे ने आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?