वाटर पार्क में फ्री एंट्री को लेकर हुआ विवाद लोगों ने पार्क में जेसीबी से की जमकर तोड़फोड़
सत्ता बदलने के बाद में फैक्ट्री आदि जगहों पर अब चुनिंदा लोगों द्वारा काबिज होना चाहते हैं और इसमें काफी हद तक परिवर्तन हुआ भी है
वाटर पार्क में फ्री एंट्री को लेकर हुआ विवाद लोगों ने पार्क में जेसीबी से की जमकर तोड़फोड़
पूर्व प्रधान व पूर्व सरपंच हुए घायल वर्चस्व की हो रही लड़ाई
चित्तौड़गढ़ गंगरार भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ सिक्स लाइन स्थित सोनिया पंचायत में एयरपोर्ट के पास स्थित किंग वॉटर पार्क में हुए छोटे से विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा होकर वाटर पार्क में जोरदार तोड़फोड़ कर लाखों रुपए का नुकसान कर दिया
जानकारी के अनुसार एवं पार्क के मैनेजर दिलीप गुर्जर व सुखदेव गुर्जर द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1:00 बजे के करीब सोनियाना के कुछ बच्चे पार्क में नहाने आए जो निशुल्क अंदर घुसना चाह रहे थे जिनको गेट की पर ने रोक कर टिकट लाने की बात कही जिस पर बच्चों ने पूर्व प्रधान देवीलाल जाट को फोन कर अंदर घुसने की बात कही जिस पर देवीलाल जाट व पूर्व सरपंच संजय वैष्णव शीघ्र ही वाटर पार्क पहुंचे और अपना रूप दिखाते हुए जबरदस्ती अंदर जाने का प्रयास किया कहा सुनी होने के बाद प्रधान ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया जिस पर 80 से 100 के करीब लोग वाटर पार्क पहुंचेजिनके हाथों में लाठी सरिया तलवार आदि हथियार थे साथ ही अपने साथ जेसीबी लेकर आए और आते ही वाटर पार्क में तोड़फोड़ कर कार्मिकों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और काउंटर की खिड़की हाल के दरवाजे के कांच टेबल कुर्सियां व अन्य फर्नीचर आदि को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया साथ ही ले जेसीबी से पार्क के अंदर भी काफी तोड़फोड़ की अचानक घटी इस घटना से पार्क के अंदर नहा रहे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे सूचना पर वृत्त अधिकारी रवि प्रताप सिंह थाना प्रभारी मोतीराम सारण एवं गंगरार सदस्य का पूरा पुलिस जाता मौके पर पहुंचा और मामले को शांत करवाया
https://youtu.be/VAVwk6X7oqI?si=hGaszgDiO6KDN6Vs
इधर प्रधान देवीलाल जाट व पूर्व सरपंच संजय वैष्णव ने भी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार दोपहर में हम भीलवाड़ा जा रहे थे तभी किंग वॉटर पार्क में बाहर कुछ बच्चों के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर वहां चले गए जहां पर बच्चों बातों ही बातों में कहां सनी के बाद वहां के मैनेजर दिलीप गुर्जर सुखदेव गुर्जर सहित वहां के कार्मिकों ने हमारे साथ जोरदार लाठी डंडों शरीरों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें प्रधान देवी लाल जाट के हाथ में फैक्चर सहित अन्य छोटे आई वहीं पूर्व सरपंच के भी कई गंभीर चोटें आई है इधर पार्क के मैनेजर ने बताया कि यह पुरानी राजनीतिक आपसी संदेश के चलते वह वर्चस्व की लड़ाई है
सत्ता बदलने के बाद में फैक्ट्री आदि जगहों पर अब चुनिंदा लोगों द्वारा काबिज होना चाहते हैं और इसमें काफी हद तक परिवर्तन हुआ भी है एक और एक ओर से दी गई रिपोर्ट में रोशन जाट प्रकाश जांगिड़ राधा किशन गुर्जर संजय वैष्णव सुरेंद्र सिंह भैरू गुर्जर कन्हैयालाल सुरेश धर्मराज सहित अन्य दूसरी तरफ से सुखदेव गुर्जर गोपाल गुर्जर दिलीप गुर्जर राहुल सिंह बाबूलाल गुर्जर आदि के नाम रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है उक्त इधर उक्त मारपीट में तोड़फोड़ की घटना से आक्रोशित लोगों ने मुंडवा स्थित मनों में टैक्स इंडिया लिमिटेड में खड़ी एक जेसीबी कर व ट्रैक्टर में आग लगा दी जिससे वहां भी अफरा तफरी का माहौल हो गया वृत्त अधिकारी रवि प्रताप सिंह ने बताया कि मुलजिमो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच टीमों का गठन कर डॉबीज दी जा रही है
शीघ्र हीमुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इधर प्रधान व सरपंच के साथ हुई मारपीट के विरोध में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जाट समाज के सैकड़ो लोग थाने में पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे
What's Your Reaction?