एक ही गांव के थे युवक -युवती दोनों एक साथ लापता हुए और यहां दे दी अपनी जान
चित्तौडगढ.सोनियाना। प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रेमी युवक-युवती ने चित्तौड़गढ़ के कपासन में आकर एक साथ सुसाइड कर ली। घटना के तीन दिन बाद मृतकों की पहचान मंगलवार को हुई। दोनों 8 जनवरी से लापता थे। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

कालू लाल सेन
चित्तौडगढ.सोनियाना। प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रेमी युवक-युवती ने चित्तौड़गढ़ के कपासन में आकर एक साथ सुसाइड कर ली। घटना के तीन दिन बाद मृतकों की पहचान मंगलवार को हुई। दोनों 8 जनवरी से लापता थे। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
एसआई लादूलाल ने बताया कि गांव उच्चनार खुर्द में शनिवार को शमशान मार्ग के पास पेड़ पर रस्सी के फंदे से एक युवक और युवती लटके हुए मिले थे। दोनों के शवों को उतारकर कपासन हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया था। बदबू आने और पहचान नहीं होने की स्थिति रविवार शाम को शव चित्तौड़ जिला हॉस्पिटल की मॉर्क्युरी में शिफ्ट किया गया। दोनों 8 जनवरी से लापता थे। सोमवार रात को युवती के पिता परसोला थाने में गए। जहां फोटो दिखाने पर मृतकों की पहचान हुई। दुर्गा कुमारी (18) पुत्री लक्ष्मण मीणा निवासी गांव मगरी फलां (प्रतापगढ़) और लक्ष्मण (19) पुत्र कालू मीणा निवासी लोहागढ़ थाना क्षेत्र के गांव जोगावत फलां (प्रतापगढ़) के रहने वाले थे।
दोनों की गांव और ढाणी 1.5 किलोमीटर दूर
दुर्गा के पिता लक्ष्मण मीणा ने बताया कि वो 14 सालों से गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी का कार्य करते हैं। उनकी लड़की फर्स्ट ईयर में पढ़ रही थी। वो 22 किमी दूर धरियावद कॉलेज में पढ़ने जाती थी। 8 जनवरी को कॉलेज से वापस नहीं लौटी। इस पर रिश्तेदारी में तलाश की गई। कोई सुराग नहीं मिलने पर तीन दिन बाद गांव लौटकर पुलिस को रिपोर्ट दी थी। उन्होंने बताया कि युवक का घर उनके घर से डेढ़ किलोमीटर दूर पास वाली बस्ती में स्थित हैं।
परिजनों ने बताया कि युवक लक्ष्मण भी बांसवाड़ा के कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता इंदौर में मजदूरी करते हैं। युवक अपनी दादी के साथ ढाणी में रह रहा था। जहां से 8 जनवरी को लापता था।
परिवारों का प्रेम-प्रसंग से इनकार
एसएचओ गजेंद्र सिंह ने मामला प्रेम प्रसंग का हैं। इससे अधिक अभी कोई जानकारी नहीं मिली हैं। हालांकि लड़की के पिता ने मृतक युवक को पहचाने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि प्रेम-प्रसंग की जानकारी परिवार को नहीं थी
What's Your Reaction?






