पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किए हैं, वे अद्भुत-अविस्मरणीय है
चित्तौड़गढ़, । ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम जिला स्तर पर शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 17 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री का लाभार्थी संवाद कार्यक्रम
जिला स्तर पर शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित सभी विधानसभाओं में हुआ कार्यक्रम
विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
चित्तौड़गढ़, 16 फरवरी। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम जिला स्तर पर शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 17 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किए हैं, वे अद्भुत-अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जब गांव में आई तो लोगों ने उत्साह से विकसित भारत संकल्प यात्रा में भागीदारी की। उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी का आभार जताया। सांसद सीपी जोशी ने उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन प्रदान किए।
कार्यक्रम में विभागवार काउंटर लगाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के पात्र नागरिकों का हाथों-हाथ पंजीकरण कर लाभान्वित किया गया। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने इन काउंटर पर जाकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं द्वारा 'धरती कहे पुकार के' सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी और राम मंदिर का सेल्फी बूथ, नमो व्हाट्सएप चैनल , नमो ऐप के बार कोड स्टीकर इत्यादि लगाए गए जिनके माध्यम से नमो एप को डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया। समारोह के संचालन में स्काउट गाइड ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, एसीईओ राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, प्रधान देवेंद्र कंवर, विकसित भारत जिला संयोजक नरेंद्र पोखरना, जिला सह संयोजक शिरीष त्रिपाठी, सुधीर जैन, रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, देवी सिंह राणावत, कमलेश पुरोहित, सागर सोनी, भोलाराम प्रजापत, लोकेश त्रिपाठी, गौरव त्यागी, प्रदीप काबरा, अनंत समदानी सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, योजनाओं के लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।
सभी विधानसभाओं में हुआ कार्यक्रम
जिला स्तरीय कार्यक्रम के समानांतर जिले की सभी विधानसभाओं में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। कपासन विधानसभा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम दशहरा मैदान, बेगू विधानसभा में रामलीला मैदान रावतभाटा, निंबाहेड़ा विधानसभा में पंचायत समिति परिसर निंबाहेड़ा एवं बड़ी सादड़ी विधानसभा में खेल मैदान बड़ी सादड़ी में प्रधानमंत्री के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
What's Your Reaction?