निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का संकल्प 44 वर्षों से जारी दल चित्तौड़गढ़ से रवाना
चित्तौड़गढ़ गत 44 वर्षों से स्वामी रामदास के पावन स्मृति एवं संत रामज्ञानदास की प्रेरणा से उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिले के चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंदों की निःशुल्क सेवा का संकल्प लगातार जारी है। इस बार निःशुल्क स्वास्थ्य कार्य करने वाला नब्बे सदस्यीय चिकित्सा दल 07 फरवरी प्रातः 11 बजे ईनाणी मार्बल नरपत खेड़ी चित्तौड़गढ़ से रवाना हुवा

चित्तौड़गढ़ गत 44 वर्षों से स्वामी रामदास के पावन स्मृति एवं संत रामज्ञानदास की प्रेरणा से उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिले के चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंदों की निःशुल्क सेवा का संकल्प लगातार जारी है। इस बार निःशुल्क स्वास्थ्य कार्य करने वाला नब्बे सदस्यीय चिकित्सा दल 07 फरवरी प्रातः 11 बजे ईनाणी मार्बल नरपत खेड़ी चित्तौड़गढ़ से रवाना हुवा चित्तौड़गढ़ में कैप्टन सुरेश ईनाणी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश ईनाणी, मेडिकल कॉलेज से मनोज गोयल, डॉ मनीष शर्मा, उद्धव दास जी रोगानी, श्याम सुन्दर जी सोमानी, दामोदर जी सोमानी ,ऋषि गोयल आदि ने स्वागत किया। डॉ जे के छापरवाल एमिरटस प्रोफ़ेसर मेडिसिन उपकुलपतिसाईं तिरूपति विश्व विद्यालय उमरडा, उदयपुर, शिविर निदेशक राम वन कुटीर आश्रम , हैडियाकोल जंगल ने बताया कि सेवा के पुनीत कार्य के लिए जाएंगे। डॉ. छापरवाल ने बताया कि यह दल उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के हंडियाकोल जंगल स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम में जरूरतमंदों की स्वास्थ्य सेवा के लिए आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों की चिकित्सा करेगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 40 चिकित्सक, 60 नर्सिंग स्टाफ, 10 वैद्य, 5 तकनीशियन सहित वार्ड बॉय, आया व समाजसेवी तथा इनके अतिरिक्त कोलकत्ता, अहमदाबाद, भिवानी, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ व हरियाणा के चिकित्सक भाग लेंगे। मोतियाबिंद, हर्निया, हाइड्रोसिल, बवासीर, गर्भाश्य अन्य में ट्यूमर आदि के कई ऑपरेशन हो चुके है। टीम में डॉ जे के छापरवाल एमिरटस प्रोफ़ेसर मेडिसिन
उपकुलपतिसाईं तिरूपति विश्व विद्यालय उमरडा, उदयपुर, शिविर निदेशक राम वन कुटीर आश्रम हडियाकोल जंगल , बाराबंकी( ऊ. प) सर्जन: डॉ एस के सामर, डॉ एच एस राठौड़, डॉ राज बीर सिंह, डॉ एस एस भारद्वाज, पूर्व विधायक (भिवानी-हरियाणा), डॉ एल एल सेन, डॉ नीलाभ अग्रवाल, लखनऊ) डॉ गुमान सिंह पिपारा, (कोलकत्ता), डॉ बी एस बाबेल( जयपुर) एनेस्थीसिया- डॉ अर्चना अग्रवाल (लखनऊ), डॉ शरद नलवाया,( गंगापुर)नर्सिंग स्टाफ- संपत बराला, सुखलाल धाकड़, संतोषपुरी, (उदयपुर), सुरेश लॉवटी( कुरज), दीपचंद रेगर( रेलमगरा) वैद्य- लक्ष्मीकान्त आचार्य, जयन्त व्यास, अरुण व्यास, वार्डबॉय- हीरालाल खटीक, चमन लाल, रतन देवी, शिव लाल, समाजसेवी प्रकाश देवपुरा, दीपक पोद्दार, बुद्धिप्रकाश पारीक, भगवती लाल शर्मा, विदेश जीनगर आदि अपनी सेवाएं देंगे।
What's Your Reaction?






