जिन पार्टियों ने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराया उन्हें घरवालों ने भी ठोकर मारी, लगातार बढ़ रहा है प्रधानमंत्री मोदी का परिवार - जोशी

The parties who rejected the invitation to Ram Mandir were also rebuked by their family members, Prime Minister Modi's family is continuously growing - Joshi

Mar 11, 2024 - 10:54
 0  18
जिन पार्टियों ने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराया उन्हें घरवालों ने भी ठोकर मारी, लगातार बढ़ रहा है प्रधानमंत्री  मोदी का परिवार -  जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा में विशाल जनसभा और प्रतापगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया सम्बोधित।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंबापुरा लिफ्ट योजना का वर्चुअल लोकार्पण किया, अब कई गांवों के लिए उपलब्ध होगा सहजता से सिंचाई जल 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मानगढ़ आकर जनजाति वर्ग के शहीदों का बढ़ाया मान  

भाजपा सरकार ने ही गांव, गरीब, किसान, दलित और आदिवासी के बारे में सोचा, जनजाति मंत्रालय बनाया और जनजाति आयोग को दिया संवैधानिक दर्जा 

चित्तौड़गढ़,  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के समर्थन में आयोजित विशाल जन सभा और संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ के प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा मेें कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। बांसवाड़ा में उन्होंने जनजाति वर्ग के अनेक नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। 

भाजपा पद्रेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रदेश मे चौतरफा विकास हो रहा है। आज कुशलबाग में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आंबापुरा लिफ्ट योजना का वर्चुअल लोकार्पण किया, अब यहां के कई गांवों को सहजता से सिंचाई के जल उपलब्ध होगा। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि एक तरफ पहले की सरकारे थी जिन्होंने साठ सालों में गांव, गरीब, किसान, दलित और आदिवासी समाज के कल्याण के लिए कभी नहीं सोचा। इनकी चिंता की तो सिर्फ भाजपा सरकार ने की। देश में पहली बार जनजाति मंत्रालय बना तो भाजपा की सरकार में बना, जनजाति आयोग को पहली बार संवैधानिक दर्जा दिया तो भाजपा की सरकार ने दिया। गरीब जनजाति वर्ग में जन्मी द्रोपदी मुर्मु आज देश की राष्ट्रपति बनकर हम सबका मार्ग दर्शन कर रही है तो यह भाजपा की सरकार में ही संभव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मानगढ़ आकर जनजाति वर्ग के शहीदों का मान बढ़ाया। इन सबसे प्रभावित होकर बांसवाड़ा में जनजाति वर्ग के अनेक नेता भाजपा में शामिल हुए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पहले की सरकारों ने साठ सालों में नही किया वो मोदी सरकार ने दस सालों मे ंकर दिखाया। गरीब को आवास मिला, बिजली मिली, शौचालय मिला, उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन मिला, जननी सुरक्षा, मातृवंदन योजना से नारी को सम्मान मिला, आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज मिला वहीं जन धन खाते खोलने से बिचोलिए और भ्रष्टाचार समाप्त हुआ, केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी व्यक्तियों तक पहुंचा जिससे देश मजबूत हुआ और दुनिया में भारत का मान बढ़ा। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज देश की जनता को भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा वो किया इसलिए भरोसा और मजबूत हो रहा है। इसी मजबूती और भरोसे के चलते विभिन्न राजनैतिक दलों के ऐसे नेता जिन्होंने महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, भाजपा परिवार में शामिल हो रहें है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया। अयोध्या में पांच सौ साल पुराना सपना पूरा हुआ वो भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही हुआ। उस दिन देश दुनिया ने दिवाली मनाई। जिन राजनैतिक दलों ने अयोध्या आने का निमंत्रण ठुकरा दिया था उन्हें घरवालों ने ही ठोकर मारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परिवार लगातार बढ़ रहा है। 

कार्यक्रमों केे दौरान बांसवाड़ा में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, बांसवाड़ा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, विधायक कैलाश मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती रेशमा मालवीय, जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल एवं हरीश पाटीदार और प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री  हेमंत मीणा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, प्रदेश मंत्री पिंकेश जी पोरवाल, जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत सहित जनप्रतिनिधि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सादर उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Avinash chaturvedi

+919414112300
I'm Avinash, a dedicated news editor with a keen eye for storytelling and a passion for staying ahead of the latest developments. Armed with a background in journalism and a knack for uncovering hidden gems of information, I strive to present news in an engaging and informative manner. Beyond the headlines, I'm an avid [Hobbies/Interests], and I believe that every story contributes to the rich tapestry of our world. Join me as we dive into the dynamic world of news and discover the stories that shape our lives.