अंतरिम बजट निराशाजनक सही मामलो में चुनावी लॉलीपॉप साबित हुआ
The interim budget proved to be an electoral lollipop in a disappointing manner
चित्तौडगढ मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 को लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि बजट भाषण छोटा और निराशाजनक दोनों था जिसमे कई मुद्दों को छुआ तक नहीं गया यह निराशाजनक बजट है। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन बजट में इसके बारे में कुछ भी नहीं है…यह आम जनता के लिए निराशाजनक बजट है।”कुछ सेक्टर में इस बजट में चुनावी लॉलीपॉप दिया गया है। सरकार की बातों में कई अपवाद है इसमें देश की आम जनता के लिए कुछ भी नहीं है मात्र सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई है, सही मामलो में यह कारपोरेट का हितैषी बजट है। इसमें गरीबों और आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन यह बजट जमीनी वास्तविकताओं से दूर है आम भारतीय मतदाता की जेब में कुछ नही मिला यह बजट इस साल के लोकसभा चुनाव में लोगों को लुभाने के अलावा कुछ नहीं है।
What's Your Reaction?