तपस्वियों का वर घोड़ा कल
The groom's horse tomorrow
तपस्वियों का वरघोड़ा कल
रोड़ीदास महाराज की पुण्य स्मृति में गुणानुवाद सभा और पारणोत्सव भी
चित्तौड़गढ़ सेंथी स्थित शांति भवन में वर्षावास के दौरान विराजित परम विदुषी श्रमण संघीय मेवाड़ उप प्रवर्तनी विजय प्रभा जी म सा आदि ठाणा के पावन सानिध्य में मेवाड़ के आध्य गुरु परम पूज्य रोड़ीदास म सा की पुण्य स्मृति में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला सामूहिक अठाई तप पारणोत्सव एवम अभिनंदन समारोह श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ सेंथी के तत्वाधान में सोमवार को आयोजित होगा ।
श्री संघ अध्यक्ष लक्ष्मी लाल चंडालिया ने बताया कि रविवार को दोपहर शांति भवन सेंथी में अठाई तप करने वाले लगभग 70 तपस्वी गणों का मेंहदी कार्यक्रम और चोबीसी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्री जैन दिवाकर महिला मंडल सेंथी एवम विभिन्न स्थानों मुंबई, भीलवाड़ा,भादसोड़ा, सनवाड़, मोही ,मंगलवाड़ आदि स्थानों से आए हुए जैन समाज की महिला मंडलों द्वारा तप की अनुमोदना में चौबीसी एवम नाटिका प्रस्तुत की गई।ब्राह्मी सुंदरी बालिका मंडल सेंथी द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया और चंदनबाला महिला मंडल और जैन दिवाकर महिला परिषद द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जैन दिवाकर महिला मंडल की अध्यक्षा सरोज नाहर ने किया और आभार मंत्री रेखा जारोली ने व्यक्त किया। चौबीसी तथा मेहन्दी के लाभार्थी जैन कॉफ्रेन्स तथा मुंबई महिला मण्डल रहे। सामूहिक पारणा शांति भवन परिसर सेंथी में सोमवार 5 अगस्त को प्रातः 11.30बजे रखा गया है ।
इस सामूहिक तप महोत्सव में चित्तौड़ शहर एवं मेवाड़ के अन्य क्षेत्रों से 70 से अधिक श्रावक श्राविकाएं आठ दिनों के उपवास की तपस्या कर चित्तौड़गढ़ आयेंगे जहां उनका अभिनंदन किया जाएगा।आज धर्मसभा में झमकूलाल लोढा, लक्ष्मीलाल लोढ़ा ,पारसमल बाबेल ,लक्ष्मी बाबेल, दिलखुश खेरोदिया, उदयलाल बोहरा, निर्मला बोहरा ,प्रवीण बोहरा, अनिल पोखरणा, विमला पगारिया, मंजु चंडालिया, रुक्मण देवी कूकड़ा ,सुशीला पामेचा, चन्चल बोहरा उमराव मारु अरुणा बोहरा, प्रभा चोपडा लक्षिता कर्णावट, डिम्पल बाबेल आदि ने आठ और नो उपवास की तपस्या के प्रत्याख्यान लिए।
विस्तृत जानकारी देते हुए संघ मंत्री दिलीप कांठेड़ ने बताया कि सोमवार 5 अगस्त को प्रात 8:00 बजे सामूहिक नवकारसी के पश्चात तपस्वियों का वरघोड़ा निकाल कर सम्मान किया जाएगा तत्पश्चात धर्म सभा में संत ,साध्वीगणों की सानिध्य में उनका अभिनंदन कर पारणा कराया जाएगा। महान संत रोड़ीदास जी म सा की स्मृति में गुणानुवाद सभा का आयोजन किया जाएगा।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सेंथी ने इस पावन महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर सभी धर्म प्रेमी भाई बहनों से अधिक से अधिक संख्या में इस पारणोत्सव में पधार कर तपस्वियों का सम्मान करने, मनोबल बढ़ाने एवं धर्म की आराधना करने का अनुरोध किया है।
What's Your Reaction?