अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना सरकार का लक्ष्य : जैन
The government's aim is to provide benefits of public welfare schemes to the last person: Jain
मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का रंगारंग प्रस्तुति एवं राष्ट्रगान एवं शपथ के साथ समापन
महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारनें में उज्ज्वलता योजना कारगर साबित : विधानसभा उप सभापति
नवीन तकनीक को अपनाएं साथ ही संस्कृति का भी बचाएं :कुलपति सांरगदेवोत
उदयपुर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत की स्वतंत्रता के 100 वें बर्ष यानि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने के सपने को साकार करने के लिए सभी देशवासी सहयोग करे । यह उद्गार आज केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 22 जनवरी से चल रही पांच दिवसीय विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधानसभा उप सभापति एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने व्यक्त किए। उन्होने जल, जंगल , जमीन के अधिकारों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर प्रकाश डाला । उन्होने कहा की आज प्रतिस्पर्धा का युग हैं इसलिए युवाओ से कहा की अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करे और आगे बढे़ । उन्होने प्रधानमंत्री द्वारा गरीब महिलाओ के जीवन स्तर को सुधारने के लिए चलाई जा रही उज्जवला योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा की इस योजना के लागु होने से महिलाओ को होने वाली अनेक समस्याओ एवं बीमारियों से छुटकारा मिल गया है।
इस अवसर पर उदयपुर शहर विधायक ताराचन्द जैन ने भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सड़क, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत एवं केन्द्र सरकार की नो साल की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा की विगत नो साल में जो काम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुए है पहले कभी नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार ने आमजन के विकास एवं उत्थान लिए जो योजनाएं चला रखी हैं उनका क्रियान्वयन सही ढंग से करके अंतिम व्यक्ति तक उन योजनाओं का पूरा लाभ पहुचाना सुनिश्चित किया हैं ।
राजस्थान विधा पीठ विश्वविधालय के कुलपति कर्नल एस.एस. सांरगदेवोत ने कहा की मल्टीमीडिया से योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना एक लोकप्रिय माध्यम है। उन्होंने कहां की आगामी 2047 तक भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवीन भारत, संकल्पित भारत , विकसित भारत की जो परिकल्पना की हैं उसे पूरा करने के लिए हर वर्ग को भागीदारी निभानी होगी। उन्होने कहा कि देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में नवीन तकनीक अपनाएं लेकिन हमारी संस्कृति को बचाने का भी प्रयास कर विकसित भारत बनाए।
प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने विकसित भारत संकल्पित भारत अभियान के उददेश्य एवं प्रदर्शनी के दौरान पांच दिन तक की गई गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बी.एन विश्वविधालय के प्रेसीडेन्ट महेन्द्र सिंह आगरिया, बी.एन विश्वविधालय के रजिस्टार एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मोहब्बत सिंह ,प्रोफेसर युवराज सिंह राठौड़, गिर्वा प.स. के पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक प्रोफेसर श्याम सुन्दर कुमावत, सुरेन्द्र सिंह झाला, सीडीपीओ निधि रानी जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
प्रदर्शनी के दौरान मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं स्टॉल पर नियुक्त अधिकारियों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर विभाग की ओर से सम्मानित किया गया । प्रदर्शनी के दौरान डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति विभाग, बैंकिंग विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जिला परिषद, पंचायत समिति बड़गांव सहित 12 विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर कर आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। प्र
दर्शनी का आज मिरिन्डा सीनियर सैकण्डरी विधालय, एश्वर्या कालेज, खेल छात्रावास ,बालक खेल अकादमी खेल गांव ,श्री दिगम्बर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास , राजकीय महाविद्यालय स्तरीय एस सी एवं एसटी छात्रावासस, राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास मधु बन, फतेह हास्टल जनजाति एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उदयपुर शहर एवं गिर्वा परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले लगभग नो हजार से अधिक प्रतिभागियों को विकसित भारत के कलेण्डर , बोर्सर, पाकेट बुक भी केन्द्रीय संचार ब्यूरो की ओर से वितरित की गयी। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय स्तरीय एससी एवं एसटी छात्रावास, राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास मधु बन की छात्राओ द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी एवं पंजीकृत दल पदमदास एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।
What's Your Reaction?