खेल दिवस पर फुटबॉल खिलाड़ियों ने लगाई न्याय की गुहार
चित्तौड़गढ़ । तथाकथित जिला फुटबाल संघ की कार्यकारिणी को निरस्त करने की मांग को लेकर खिलाड़ियों ने जिला खेल अधिकारी को खेल दिवस के मौके पर ज्ञापन सौंपा। संयुक्त ज्ञापन में खिलाड़ियों ने बताया कि 2020 में तत्कालीन सरकार में एक विवादित तदर्थ समिति का गठन किया गया था जिसमें राजनैतिक द्वेषता और कथित पदलोलुपता के प्रभाव में आकर संयोजक मुन्नवर हुसैन ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर नियम विपरीत 22 फर्जी क्लबों को जोड़कर अवैध मतदाता सूची बना ली थी। जो राजस्थान क्रीडा अधिनियम 2005 का उल्लंघन थी। इसे लेकर समय-समय पर फुटबाल खिलाड़ियों ने विरोध दर्ज कराया था। इसी मामले में खेल दिवस के मौके पर जिले के कई राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने जिला खेल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अब्दुल हक, शाहरूख, मोहम्मद रजा, मोहम्मद शाहीद, जेपी दशोरा, पृथ्वीराज, फरीद खान, तालिब हुसैन, आसीफ, नमन, मुराद, सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सभी खिलाड़ियों ने इसी मांग को लेकर राज्य फुटबाल संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को भी अवगत कराया था जिन्होंने खिलाड़ियों के साथ न्याय करने का आश्वासन दिया था।