अष्टम त्रिदिवसीय श्री श्याम सुर संगम कार्यक्रम का भजन संध्या के साथ समापन।
चित्तौरगढ/कन्नौज: आस्था मित्र मंडल चंदेरिया की ओर से आयोजित अष्टम त्रि दिवसीय श्री श्याम सुर संगम कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ।
कार्यक्रम संयोजक अशोक भंडारी ने बताया कि शनिवार को चंदेरिया में 80 फीट चौड़ाई स्थितसिद्धिविनायक वाटिका में रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या प्रारंभ हुई जो सूर्योदय तक चली। भजन संध्या स्थल पर निकुंभ नरेश द्वारा बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया उसके पश्चात अखंड ज्योत प्रजवल्लित की गई। भजन गायक महेश टॉक निकुम्भ द्वारा गणपति वंदना म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ आओ जी गजानन आओ, वीर हनुमाना अति बलवाना, दुनिया में देव हजारो आदि भजन प्रस्तुत किए। कानपुर उत्तरप्रदेश से उपस्थित बेटू चंचल व आलिया शर्मा जो कि शर्मा सिस्टर के नाम से प्रसिद्ध भजन गायिका ने तीन बांध के धारी तीनों बाण चलाओ ना, देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ, गली में आज चांद निकला,सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं, और भगवान श्री राम ,भारत माता आदि पर भजन प्रस्तुत किए जिससे पूरा पंडाल राममय एवं देश भक्ति में हो गया।
भठिंडा पंजाब से उपस्थित भजन गायक बबली शर्मा ने तू चिंतन कर मेरा मै चिंता मिताऊंगा, ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, चाकर रख ले सांवरिया तेरो बहुत बडो दरबार आदि भजनों के साथ भगवान शिव, सांवलिया जी पर भजन प्रस्तुत किए।
जोधपुर से सूफी भजन गायक दिलीप गवैया ने लगातार 5 घंटे तक भजनों की प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। उन्होंने गुरु, माता-पिता, महिलाऔ, बेटी का महत्व बताते हुए भजन प्रस्तुत किए कि बेसहारे का तू है मददगार, बाबा तेरे भरोसे मेरा पूरा परिवार, होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो, मेरी जिंदगी सँवर जाएगी यदि तुम मिलने आ जाओ,टूटे हुए घर को सजाती है बेटियां,नजरों से कभी गिराना ना चाहे जो भी सजा देना,
मैं घर बना रहा हू ओरो के लिए,मै तो हवा हू पहरे क्या लगाओगे गजल एवं भजन प्रस्तुत किए। दिल्ली से उपस्थित भजन गायक शिवजयपुरिया द्वारा भी बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत किए गए।भजन संध्या के दौरान आतिशबाजी,पुष्प एवं इत्र वर्षा, 56 भोग,अखण्ड ज्योत आदि कार्यक्रम आयोजित कर बाबा श्याम की आरती उतार प्रसाद वितरण किया गया। भजन संध्या में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, निंबाहेड़ा, कपासन, निमच, शंभुपुरा, सावा,गंगरार,पुर,जालमपुरा,
घटियावली,कन्नौज,बस्सी,बैगू, सहित आसपास के गांवो के श्याम मित्र मंडल के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। आस्था मित्र मंडल चंदेरिया की ओर से उपस्थित सभी भजन गायको,अतिथियों का माल्यार्पण,श्याम दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन कर सभी का आभार प्रकट किया।
What's Your Reaction?