विकास का आधार है मेरा लक्ष्य है
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडोदिया में 8 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी के अति विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडोदिया में 8 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी के अति विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी को ग्रामवासियों ने 7 जेसीबी द्वारा भव्य पुष्प वर्षा कर 5 किलोमीटर वाहन रैली गली गली में पुष्प माला एवं साफा बंधवाकर घर घर स्वागत अभिनंदन किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम स्थल तक लाकर 51 किलो की पुष्प माला पहनाकर बजरंग बली की गदा भेंट कर स्वागत किया महिला पुरुष द्वारा कसारा खेड़ी में पुष्प वर्षा कर राज्यमंत्री के साथ रैली का स्वागत अभिनंदन किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि देश का विकास गांव की गलियों से होता हुआ शहरों तक पहुंचता है तथा अच्छी सड़क पेयजल ऊर्जा शिक्षा चिकित्सा ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आधार है मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र के सभी गांव-गलियों में पक्की सड़कें हों। कहा कि सरकार ने ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र तक जो विकास का सांचा खींचा है, उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है जो भी ग्राम पंचायत बडोदिया के विकास के लिए प्रस्ताव आया, उसे सरकार द्वारा स्वीकृति दिलाई गई चंबल परियोजना के बाद घर घर पानी पहुंचेगा यह काम कांग्रेस ही करती है राज्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्मित उच्च जलाशय पेयजल टंकी बडोदिया का उद्घाटन, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्मित उच्च जलायशय पेयजल टंकी चौगावड़ी ग्रा.प. बड़ौदिया का उद्घाटन, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्मित उच्च जलायशय पेयजल टंकी सिरोड़ी ग्रा.प. बड़ौदिया का उद्घाटन, सीएसआर मद से निर्मित सामुदायिक भवन बड़ौदिया का उद्घाटन, मुख्य सड़क बड़ौदिया से चौगावड़ी ग्रा.प. बड़ौदिया का उद्घाटन, डीएमएफटी मद से निर्मित ग्रा.प. बड़ौदिया मुख्य सड़क बड़ौदिया से सिरोड़ी का उद्घाटन, सीसी सड़क रतन गोदारा के मकान से घीसा भील के मकान तक कसारा खेड़ी ग्रा.प. बड़ौदिया का उद्घाटन, 33 केवी जी. एस. एस. सिरोड़ी ग्रा.प. बड़ौदिया का शिलान्यास किया। समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट प्रदेश सचिव रणजीत लोट महावीर सिंह डेलवास पूर्व जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, सरपंच नीतू मीना, प.स सदस्य गेंदी बाई जाट, ग्र.ब सचिव शंभू शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि रतन मीना ,मण्डल उपाध्यक्ष लादू लाल पुर्बीया, श्रीकिशन शर्मा, राजू तेली, रतन गोदारा, गोपाल पुर्बीया, गेरू गिरी गोस्वामी, भैरू पुर्बीया, रतन जाट, बद्री जाट, रोशन माली, उपसरपंच मंजु माली, कालूराम सालवी,मुकेश शास्त्री, गणेश सालवी, गोपाल गुर्जर, सत्तु प्रजापत, कमरूदीन, गोपाल दास, भंवर सिंह, गोपाल सालवी, इकाई अध्यक्ष ऊंकार माली, कैलाश माली, बंशी तेली, उदय तेली, धना सुथार, सुरेश सुथार,मूलचंद माली, सुरेश जाट, शंकर जाट, भेरूशंकर, नारू, शंभू लोहार, लक्ष्मण शर्माएवम् समस्त कार्यकर्ता ग्राम पंचायत बडोदिया सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
Files
What's Your Reaction?